नई दिल्ली: हमास और इजराइल के जंग में अभी तक लगभग 3900 लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे में क्षेत्र में तनाव और बढ़ता जा रहा है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और संयुक्त राष्ट्र (UN) द्वारा हमास के प्रति हमदर्दी दिखाने को लेकर संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत गिलाद एर्दान जमकर […]
नई दिल्ली: हमास और इजराइल के जंग में अभी तक लगभग 3900 लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे में क्षेत्र में तनाव और बढ़ता जा रहा है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और संयुक्त राष्ट्र (UN) द्वारा हमास के प्रति हमदर्दी दिखाने को लेकर संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत गिलाद एर्दान जमकर हमलावर हुए हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इजराइल की कार्रवाई के बाद आप हमास के प्रति हमदर्दी दिखा रहे हैं. ये गुस्सा उस वक्त कहां था जब हमास के आंतकवादियों ने इजराइल में महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया, बच्चों की हत्या की और सैकड़ो लोगों को बंधक बनाया.
संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत गिलाद एर्दान ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आपके इस दोहरे मापदंड की वास्तव में कोई सीमा नहीं हैं. क्या आप किसी ऐसे स्थान पर रह रहे हैं जहां से आपको हमास जैसे आतंकी संगठन की क्रूरता नहीं दिख रही. एर्दान ने आगे कहा कि हमास के हमले में हजारों की संख्या में इजराइली नागरिक मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर इस आतंकवादी संगठन को समाप्त नहीं किया गया तो भविष्य में और हजारों लोगों का नरसंहार हो सकता है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर मानवीय अपील की. उन्होंने कहा कि मैं 2 मानवीय अपील करना चाहता हूं. एक इजराइल से और दूसरा हमास से. उन्होंने कहा कि हमास को बिना किसी शर्त के बंधकों को तत्काल रिहा कर देना चाहिए. वहीं इजराइल को गाजा में नागरिकों को मानवीय सहायता देने के लिए मदद प्रदान करनी चाहिए. गुतारेस ने कहा कि इन दोनों को इस हालत में किसी तरह की सौदेबाजी की जरूरत नहीं है. उन्होने कहा कि गाजा में भोजन, पानी और बिजली की कमी हो रही है. इसी पोस्ट को लेकर संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत गिलाद एर्दान ने संयुक्त राष्ट्र पर जमकर हमला किया है.
Chardham Yatra 2023: 14 नवंबर को गंगोत्री, 15 को यमुनोत्री धाम के कपाट होंगे बंद