Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Chardham Yatra 2023: 14 नवंबर को गंगोत्री, 15 को यमुनोत्री धाम के कपाट होंगे बंद

Chardham Yatra 2023: 14 नवंबर को गंगोत्री, 15 को यमुनोत्री धाम के कपाट होंगे बंद

देहरादून: उत्तराखंड के गंगोत्री धाम के कपाट 14 नवंबर के सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर अन्नकूट के बाद बंद हो जाएंगे. इसी तरह यमुनोत्री के कपाट भैया दूज के बाद 15 नवंबर को बंद हो जाएंगे. वहीं श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने बताया कि बदरीनाथ के कपाट बंद करने का फैसला 24 अक्टूबर के […]

Advertisement
Char Dham Yatra 2023
  • October 16, 2023 10:27 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

देहरादून: उत्तराखंड के गंगोत्री धाम के कपाट 14 नवंबर के सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर अन्नकूट के बाद बंद हो जाएंगे. इसी तरह यमुनोत्री के कपाट भैया दूज के बाद 15 नवंबर को बंद हो जाएंगे. वहीं श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने बताया कि बदरीनाथ के कपाट बंद करने का फैसला 24 अक्टूबर के बाद लिया जाएगा. आपको बता दें कि इसी साल अप्रैल महीने में चार धाम यात्रा शुरू हुई थी और बड़ी संख्या में इस साल तीर्थ यात्री उत्तराखंड पहुंचे हैं. वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री के इसी साल 22 अप्रैल को कपाट खोले गए थे।

आपको बता दें कि रूद्रप्रयाग के केदारनाथ धाम के कपाट इसी साल 25 अप्रैल को खुले थे. वहीं चमोली के बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुले थे. हालांकि इस दौरान देश में बहुत गर्मी थी लेकिन यहां बारिश और बर्फबारी हो रही थी. जिसके चलते तीर्थयात्रियों को परेशानी आई. वहीं तीर्थयात्रियों ने ऋषिकेश पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. यहां राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों से तीर्थ यात्री ट्रांजिट कैंप आए और आवेदन दिए।

प्रधानमंत्री के नाम से हुई थी पहली पूजा

बता दें ग्याहरवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को विधि विधान के साथ सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खोले गए. केदारनाथ में पहली पूजा पीएम मोदी के नाम से की गई. वहीं रावल भीमाशंकर लिंग, पुजारी शिवलिंग और र्माचार्यों ने ये पूजा अर्चना की.

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement