लखनऊ: आगरा पुलिस की वजह से एक नाबालिग किशोरी सही सलामत अपने परिवार तक पहुंच सकी. आगरा पुलिस ने लापता नाबालिग किशोरी के गुम होने की जानकारी मिलने पर सिर्फ 8 घंटे में किशोरी को सही सलामत ढूंढ कर परिवार को सौंप दिया. आगरा के जगदीशपुरा थाना में एक सूचना दर्ज हुई जिसमें बताया गया […]
लखनऊ: आगरा पुलिस की वजह से एक नाबालिग किशोरी सही सलामत अपने परिवार तक पहुंच सकी. आगरा पुलिस ने लापता नाबालिग किशोरी के गुम होने की जानकारी मिलने पर सिर्फ 8 घंटे में किशोरी को सही सलामत ढूंढ कर परिवार को सौंप दिया. आगरा के जगदीशपुरा थाना में एक सूचना दर्ज हुई जिसमें बताया गया कि घर से बिना बताए 14 वर्षीय किशोरी कहीं चली गई है. मानसिक रूप से किशोरी कमजोर है. किशोरी के गुम होने के बाद परिवार के होश उड़ गए थे।
वहीं परिवार जगदीशपुरा थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई और इस शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया. साथ ही सोशल मीडिया पर किशोरी की गुम होने की जानकारी बताई और आसपास के लोगों से भी पुलिस पूछताछ की. पुलिस की चलाकी से किशोरी को राजस्थान के अलवर से सही सलामत ढूंढ लिया. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और सोशल मीडिया के माध्यम से किशोरी को सिर्फ 8 घंटे में राजस्थान के अलवर से ढूंढकर सही सलामत परिवार को सौंप दिया. जब लापता किशोरी परिवार को सही सलामत मिली तो परिवार भावुक हो गया।
आगरा के जगदीशपुरा पुलिस ने 14 वर्षीय किशोरी को सही सलामत राजस्थान के अलवर से ढूंढकर परिवार को सौंप दिया. वहीं किशोरी की गुमशुदगी जगदीशपुरा थाना में दर्ज हुई थी. गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी सोशल मीडिया और लोगों से पूछताछ के बाद राजस्थान के अलवर से सही सलामत ढूंढकर परिवार को सौंप दिया. पुलिस ने सिर्फ 8 घंटे में सीसीटीवी और सोशल मीडिया के माध्यम से किशोरी को ढूंढ लिया।