लोकसभा चुनाव से पहले लागू होगा CAA, अमित शाह ने की घोषणा

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार (10 फरवरी) को नागरिकता संशोधन अधिनियम (‌CAA) को लेकर बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले सीएए को लागू करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा और इसको लागू भी कर दिया जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं साफ […]

Advertisement
लोकसभा चुनाव से पहले लागू होगा CAA, अमित शाह ने की घोषणा

Arpit Shukla

  • February 10, 2024 1:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार (10 फरवरी) को नागरिकता संशोधन अधिनियम (‌CAA) को लेकर बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले सीएए को लागू करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा और इसको लागू भी कर दिया जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं साफ कर देना चाहता हूं कि सीएए से किसी भी व्यक्ति की नागरिकता नहीं जाएगी। इसका उद्देश्य केवल धार्मिक उत्पीड़न का सामना कर रहे पाकिस्तानी, अफगानिस्तानी और बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों को नागरिकता प्रदान करना है।

‘ये कांग्रेस का है वादा’

अमित शाह ने कहा कि पड़ोसी मुल्कों के पीड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का वादा कांग्रेस पार्टी का है। उन्होंने कहा कि जब देश का विभाजन हुआ और वहां पर अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित किया जाता था तो उस दौरान वे सभी भाग कर भारत में आना चाहते थे, तब कांग्रेस ने कहा था कि आप यहां आइए, आपको यहां पर नागरिकता दी जाएगी।

‘विपक्ष मुस्लिम समुदाय को गुमराह कर रहा’

अमित शाह ने विपक्ष पर मुसलमानों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे मुस्लिम भाइयों को ‌CAA को लेकर गुमराह किया जा रहा है और उनको भड़काया जा रहा है। उन्होंने कहा कि CAA केवल पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए है। शाह ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए सीएए का उद्देश्य हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाइयों समेत सताए गए गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय नागरिकता देना है।

Advertisement