नई दिल्ली: गीता देवी धार्मिक में 8 फरवरी को भगवान बांके बिहारी, गणपति, शिव परिवार, राम दरबार, मां दुर्गा और नवग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह संपन्न हो गया. वहीं इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में साध्वी ऋतंभरा शामिल हुई. दिल्ली के रोहिणी में बांके बिहारी गीता मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 2 फरवरी से 8 फरवरी तक चली।
दो फरवरी को प्रायश्चित संकल्प, पुण्य वचन, नंदी मुख श्राद्ध, गणपति पूजन और सभी देवता गणों का आह्वान शुरू हुआ. वहीं तीन फरवरी को सभी देवताओं की पूजा की गई. चार फरवरी को धृतवास, ब्राह्मण पथ और जप पथ की पूजा हुई. पांच फरवरी को ब्राह्मण पूजन, पीठों का पूजन, जप पथ, पुष्प, इत्र, गंध, औषधि के साथ मूर्तियों का पूजन हुआ है. वहीं छह फरवरी को वस्त्र शय्याधिवास की पूजा की गई. सात फरवरी को 21 कलशों के पानी से महाअभिषेक, 56 भोग प्रसाद, नगार परिक्रमा रथ यात्रा और नेत्र मिलन का आयोजन हुआ।
वहीं छात्रों ने शिव परिवार, गणपति, राम दरबार, मां दुर्गा, राधा कृष्ण की झांकियों के साथ रथ यात्रा निकाली. सूवरेन स्कूल के छात्रों का प्रदर्शन देखने लायक था. रोहिणी का सेक्टर 24 राधे कृष्ण के जयकारे और भजनों से गूंज उठा. अंत में प्राण प्रतिष्ठा का दिन 8 फरवरी को आया. गीता देवी धार्मिक के सभी सदस्यों ने इस समारोह में भाग लिया. इस समारोह में गीतारत्न परिवार भी समारोह का साक्षी बना. इस समारोह के मुख्य अतिथि आलोक कुमार और साध्वी ऋतंभरा रहें।
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कुछ ही घंटों के भीतर दो युवतियों द्वारा आत्महत्या…
"अदालत ने कहा, 'याचिकाकर्ता पर ईडी द्वारा लगाए गए जुर्माने के संबंध में कथित मुआवजे…
जयपुर में सीएम आवास घेरने जा रहे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो…
बांग्लादेश के मैमनसिंह और दिनाजपुर में उपद्रवियों ने दो दिनों के अंदर तीन मंदिरों को…
ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में कक्षा 12 के छात्र मेधांश त्रिवेदी ने ऐसा अनोखा ड्रोन…
आमिर खान की पहली डायरेक्टोरियल फिल्म तारे ज़मीन पर ने सिनेमा जगत में ऐसी छाप…