आजमगढ़: पुलिस की मुठभेड़ में एक लाख का इनामी घायल, मौके से तमंचा एवं कारतूस बरामद

लखनऊ: आजमगढ़ में स्पेशल टास्क फोर्स और सिधारी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गोली लगने के कारण एक लाख के इनामी बदमाश बूरी तरह से घायल हो गया. हत्या सहित कई संगीन अपराध को अंजाम देने वाला यह बदमाश साल 2016 में जिला कारागार से भाग गया था जिसके ऊपर 1 लाख का इनाम […]

Advertisement
आजमगढ़: पुलिस की मुठभेड़ में एक लाख का इनामी घायल, मौके से तमंचा एवं कारतूस बरामद

Deonandan Mandal

  • February 10, 2024 7:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ: आजमगढ़ में स्पेशल टास्क फोर्स और सिधारी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गोली लगने के कारण एक लाख के इनामी बदमाश बूरी तरह से घायल हो गया. हत्या सहित कई संगीन अपराध को अंजाम देने वाला यह बदमाश साल 2016 में जिला कारागार से भाग गया था जिसके ऊपर 1 लाख का इनाम घोषित किया गया था. वहीं उसके पास से तमंचा एवं कारतूस बरामद हुआ है।

एसटीएफ को विगत काफी समय से पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने की सूचना प्राप्त हो रहीं थी. वहीं इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित दिया गया था. जिसके मुताबिक पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही कर रही थी. इस अभिसूचना संकलन में जावेद आलम सिद्दीकी के नेतृत्व में चन्द्र प्रकाष मिश्र, मृत्युन्जय सिंह, यषवन्त सिंह की एक टीम जनपद आजमगढ़ में उपस्थित थी।

पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ आरोपी

वहीं पुलिस को इस बात की जानकारी मिला की आरोपी आजमगढ़ में अपने साथी चन्द्रशेखर मुसहर के साथ मिलकर बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है. जिसके बाद एसटीएफ टीम थाना सिधारी पुलिस को अपने साथ लेकर भदोही बाईपास के निकट उसका इंतजार करने लगी. कुछ समय बाद दो व्यक्ति पैदल आते दिखाई दिए, जिसे पुलिस टीम रोकने की कोशिश की तो दोनों व्यक्ति भागने लगे, वहीं पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो दोनों व्यक्ति पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे।

वहीं पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गई और कुछ देर बाद फायरिंग बंद होने पर बदमाशों के पास पुलिस पहुंची तो एक व्यक्ति घायल अवस्था में गिरा हुआ पाया गया, जबकि दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया. वहीं घायल व्यक्ति का इलाज चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है।

लोकसभा चुनाव से पहले लागू होगा CAA, अमित शाह ने की घोषणा

Advertisement