नई दिल्ली: नए साल की शुरुआत के साथ(Jagannath Temple) ही श्री जगन्नाथ मंदिर के कपाट भी खुल चुके हैं। ऐसे में भक्तों की भारी भीड़ भी मंदिर में पहुंच रही है। लेकिन कई मंदिरों की तरह इस मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। बता दें कि अब भक्तों को फटी जींस,शॉर्ट्स, हाफ पैंट, स्लीवलेस टॉप, स्कर्ट, ड्रेस पहनकर एंट्री नहीं मिलेगी। मंदिर में ये ड्रेस कोड 1 जनवरी से अनिवार्य कर दिया गया है।
जानकारी दे दें कि 12वीं सदी के इस प्राचीन मंदिर के परिसर में पान और गुटखा खाने से लेकर पॉलीथिन और प्लास्टिक के उपयोग पर भी पूरा बैन लगा दिया गया है। वहीं कपड़ों को लेकर मंदिर प्रशासन का कहना है कि भक्तों को मंदिर में एंट्री करने के लिए सभ्य कपड़े पहनने पड़ेंगे। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के मुताबिक मंदिर की पवित्रता को बनाए रखने के लिए ये नियम लागू किया गया है। मंदिर परिसर का कहना है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
बता दें कि नियम लागू होने के साथ 2024 के पहले दिन(Jagannath Temple) ही मंदिर में भगवान के दर्शन करने वाले पुरुषों को धोती और तौलिया पहनते हुए देखा गया और महिलाओं को सलवार कमीज या साड़ी पहनते हुए देखा गया। मंदिर में आने वाले भक्तों ने भी यहां के नियमों का पूरा पालन किया।
बता दें कि जगन्नाथ पुरी में अप्रैल-जून को छोड़कर पूरे साल आप कभी भी दर्शन के लिए जा सकते हैं। वहीं पुरी की यात्रा के लिए सबसे अच्छा महीना अक्टूबर और फरवरी के बीच हैं जब न तो चिलचिलाती गर्मी होती है और न ही ज्यादा ठंड रहती है।
जानकारी दे दें कि भुवनेश्वर में बीजू पटनायक हवाई अड्डा सबसे पास का हवाई अड्डा है, यह पुरी शहर के केंद्र से लगभग 56 किमी दूर है। यह हवाई अड्डा दिल्ली – मुंबई से कनेक्टेड है। इंटरनेशनल यात्री भी दिल्ली या कोलकाता से यहां के लिए फ्लाइट ले सकते हैं।
बता दें कि पुरी एक प्रमुख रेलवे जंक्शन है। नई दिल्ली, चेन्नई , भुवनेश्वर,और कोलकाता सहित भारत के कई शहरों से नियमित सीधी ट्रेन सेवाएं उपलब्ध हैं।
गौरतलब है कि पुरी अच्छी तरह से निर्मित सड़कों के माध्यम से पड़ोसी शहरों से जुड़ा हुआ है। वहीं पुरी की यात्रा के लिए बसों को खास ऑप्शन माना जाता है क्योंकि बस स्टैंड गुंडिचा मंदिर के पास है। बस से 15 मिनट में कटक और भुवनेश्वर पहुंचा जा सकता है।
घूमने के लिए पुरी बीच, रघुराजपुर आर्टिस्ट विलेज, विमला टेम्पल, चिल्का लेक, जगन्नाथ मंदिर भी अच्छी जगह है। बता दें ये जगह यहां की सबसे बढ़िया जगहों में आती हैं।
यह भी पढ़े:
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…