नई दिल्ली: मकर संक्रांति 15 जनवरी को है. मकर संक्रांति पर मकर राशि में सूर्य प्रवेश करते हैं और उत्तर दिशा की तरफ गति करते हैं. मकर संक्रांति से वसंत ऋतु और देवताओं के दिन शुरू हो जाते हैं. भारत में फसलों के आगमन की खुशी में मकर संक्रांति मनाया जाता है. मान्यता है कि […]
नई दिल्ली: मकर संक्रांति 15 जनवरी को है. मकर संक्रांति पर मकर राशि में सूर्य प्रवेश करते हैं और उत्तर दिशा की तरफ गति करते हैं. मकर संक्रांति से वसंत ऋतु और देवताओं के दिन शुरू हो जाते हैं. भारत में फसलों के आगमन की खुशी में मकर संक्रांति मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान से मोक्ष की प्राप्ति होती है. मकर संक्रांति के 10 महाउपाय शास्त्रों में बताए गए हैं जिनको करने से व्यक्ति का सोया भाग्य जाग उठता है।
1. ऐसे करें स्नान- मकर संक्रांति पर शनि देव से नाराजगी त्यागकर उनके घर सूर्य गए थे. मान्यता है कि इस दिन जल में काले तिल डालकर स्नान करने से शनि बेहद प्रसन्न होते हैं. इससे साधक को 7 अश्वमेध यज्ञ के समान पुण्य फल प्राप्त होता है।
2. हवन से ये लाभ होगा- मकर संक्रांति पर आम की लकड़ी से घर में हवन करें. इसमें तिल से गायत्री मंत्र का जाप करते हुए 108 बार आहुति दें. मान्यता है कि इससे खुशहाली घर में आती है. बीमारियां खत्म होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है।
3. सूर्य को अर्घ्य- मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव की पूजा श्रेष्ठ माना जाता है. सूर्य देव को पानी में लाल फूल, काला तिल, गुड़ डालकर, लाल चंदन अर्घ्य दें. इससे करियर सूर्य की तरह चमकता है।
4. 14 सुहाग सामग्री- सुहागिन महिलाएं मकर संक्रांति पर हल्दी-कुमकुम की रस्म निभाती है. विवाहित महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा के लिए हल्दी-कुमकुम लगाकर सुहाग सामग्री बांटती हैं. मान्यता है कि इससे पति की आयु लंबी होती है और सौभाग्य में वृद्धि होती है।
5. इन चीजों का दान- मकर संक्रांति के दिन दान करने का विशेष महत्व है. इस दिन लाल कपड़ा, लाल मिठाई, मूंगफली, तिल, कंबल, चावल, मूंग की दाल की खिचड़ी, काली उड़द की दाल और गुड़ का दान करने से राहु-केतु, शनि और सूर्य की शुभता मिलती है।
6. पशु-पक्षियों की सेवा- मकर संक्रांति के दिन गाय को हरा चारा, मछलियों को आटे की गोलियां, पक्षियों को बाजरा, चीटियों को शक्कर मिला आटा खिलाना शुभ माना जाता है. इससे धन का आगमन होते हैं।
7. काला तिल करेगा कमाल- इस दिन एक मुठ्ठी काले तिल परिवार के सिर से सात बार वारकर उत्तर दिशा में फेंक दें. मान्यात है कि इससे रोग दूर और कर्ज की समस्या से छुटकारा मिलते है।
8. सालभर पितर रहेंगे प्रसन्न- इस दिन पितरों का तर्पण और श्राद्ध कर्म करने से पूर्वज सालभर प्रसन्न रहते हैं. इससे परिवार में वंश वृद्धि होती है।
9. घी का सेवन- इस दिन घी का सेवन और दान करने से यश और भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है।
10. घर लाएं ये चीजें- मकर संक्रांति पर तिल, झाड़ू, तुलसी, तांबा, सुहाग सामग्री खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. इससे व्यापार में तरक्की होता है।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन