नई दिल्ली: सलमान खान और कैटरीना कैफ(Stuntman Conrad Palmisanos Dies) की एक था टाइगर फिल्ट को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। बॉक्स ऑफिस में ये फिल्म हिट साबित हुई थी। इस फिल्म में सलमान और कैटरीना ने खूब एक्शन सीन किए थे, जो काफी दमदार थे। इस फिल्म में सलमान-कैटरीना के स्टंटमैन कोनार्ड पल्मिसनोस(conrad […]
नई दिल्ली: सलमान खान और कैटरीना कैफ(Stuntman Conrad Palmisanos Dies) की एक था टाइगर फिल्ट को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। बॉक्स ऑफिस में ये फिल्म हिट साबित हुई थी। इस फिल्म में सलमान और कैटरीना ने खूब एक्शन सीन किए थे, जो काफी दमदार थे। इस फिल्म में सलमान-कैटरीना के स्टंटमैन कोनार्ड पल्मिसनोस(conrad palmisanos) थे, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं।
बता दें कि एक था टाइगर में सलमान और कैटरीना को जबरदस्त स्टंट कराने वाले स्टंटमैन कोनार्ड पल्मिसनोस(conrad palmisanos) का निधन हो गया है। कोनार्ड पल्मिसनोस के निधन पर फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने भी शोक व्यक्त किया है और कबीर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है। बता दें कि ये फोटो एक था टाइगर के शूट के दौरान की है। फोटो में कोनार्ड पल्मिसनोस, कैटरीना और कबीर खान नजर आ रहे हैं।
जानकारी दे दें कि फोटो के साथ कबीर खान ने कैप्शन(Stuntman Conrad Palmisanos Dies) में लिखा हैं कि RIP मेरे दोस्त…..एक था टाइगर में हमें जबरदस्त एक्शन देने के लिए बहुत शुक्रिया कोनार्ड पल्मिसनोस, हम सब तुम्हें हमेशा याद करेंगे। कबीर खान की इस पोस्ट पर कैटरीना कैफ ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने कमेंट में हाथ जोड़ने वाला इमोजी शेयर किया।
फिल्म एक था टाइगर के बाद इस फिल्म के दो पार्ट और आ चुके हैं। जो कि एक टाइगर जिंदा’ है और दूसरा ‘टाइगर 3’। बता दें कि इन तीनों ही फिल्मों सलमान खान और कैटरीना कैफ नजर आए हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।
यह भी पढ़े: