Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Anant Ambani Wedding: आया अनंत और राधिका मर्चेंट की वेडिंग कार्ड, जानें कितने दिन तक चलेगा फंक्शन

Anant Ambani Wedding: आया अनंत और राधिका मर्चेंट की वेडिंग कार्ड, जानें कितने दिन तक चलेगा फंक्शन

नई दिल्ली: अंबानी परिवार में जल्द ही बड़ा जश्न होने वाला है। एशिया के सबसे अमीर आदमी के घर जल्द ही शहनाई बजेने वाली है। मुकेश अंबानी के लाड़ले बेटे अनंत अंबानी अब घोड़ी चढ़ने वाले हैं। वहीं अनंत और राधिका मर्चेंट की वेडिंग डेट के साथ अब उनका वेडिंग कार्ड भी सोशल मीडिया(Anant Ambani […]

Advertisement
Anant Ambani Wedding
  • January 13, 2024 7:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: अंबानी परिवार में जल्द ही बड़ा जश्न होने वाला है। एशिया के सबसे अमीर आदमी के घर जल्द ही शहनाई बजेने वाली है। मुकेश अंबानी के लाड़ले बेटे अनंत अंबानी अब घोड़ी चढ़ने वाले हैं। वहीं अनंत और राधिका मर्चेंट की वेडिंग डेट के साथ अब उनका वेडिंग कार्ड भी सोशल मीडिया(Anant Ambani Wedding) पर लीक हो गया है। इस कार्ड में उनकी शादी के फंक्शंस से जुड़ी सभी अहम जानकारी देखने को मिल रही हैं।

कब होंगे प्री-वेडिंग फंक्शन?

जानकारी के अनुसार, पूरे 3 दिन तक इस शादी का फंक्शन चलेगा। अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में रखे गए हैं। इस साल 1, 2 और 3 मार्च को जामनगर में इस कपल की शादी की रस्में पूरी होंगी। हालांकि, अभी तक अनंत और उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड की वेडिंग डेट रिवील नहीं हुई है। दरअसल, अंबानी परिवार अपने पूर्वजों के आशीर्वाद के साथ ही अपने बेटे की शादी करना चाहता हैन, इसी कारण(Anant Ambani Wedding) उन्होंने अपने होमटाउन में वेडिंग फंक्शन रख रहे हैं।

हर कोई है इसके लिए है उत्सुक

अंबानी फैमिली में जब इवेंट भी होता है तो पूरी दुनिया की नजरें उन पर ही टिकी रहती हैं। ऐसे में हर कोई जानने के लिए उत्सुक होगा की इस शादी में क्या-क्या होने वाला है। वैसे भी अंबानी परिवार की शादी में लोगों को काफी दिलचस्पी रहती है क्योंकि यहां पैसा पानी की तरह बहाएं जाते हैं। काफी जाने माने शेफ मिलकर उनके फंक्शन का मेन्यू तैयार करते हैं।

बी-टाउन की हसीनाएं फीकी हैं राधिका के सामने

आपको बता दें कि पिछले साल जब इन लव बर्ड्स ने सगाई की थी तो सारी लाइमलाइट इन्हीं पर चली गई थी। फिल्मी सितारों को छोड़ लोग राधिका की खूबसूरती की तारीफों के पुल बांध गए थे। राधिका मर्चेंट अचानक ही सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन गई थीं और उनके आगे बड़ी-बड़ी बॉलीवुड हसीनाओं को भी फैंस भुला बैठे थे, तो सोचिये ऐसे में अब उन्हें दुल्हन बने देखने के लिए हर कोई कितना बेताब होगा।

यह भी पढ़े:

Advertisement