Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Captain Miller Box Office Collection Day 2: ‘कैप्टन मिलर’ ने उड़ाया गर्दा, पछाड़ा इन फिल्मों को

Captain Miller Box Office Collection Day 2: ‘कैप्टन मिलर’ ने उड़ाया गर्दा, पछाड़ा इन फिल्मों को

नई दिल्ली: 12 जनवरी, 2024 की तारीख सिनेमा लवर्स के लिए किसी दीवाली के कम नहीं रही।इस दिन साउथ के कई बड़े सुपरस्टार्स की फिल्मों ने बड़े पर्दे पर दस्तक दी। वहीं इस लिस्ट में धनुष की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ भी शामिल है। अरुण मथेश्वरन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म(Captain Miller Box […]

Advertisement
Captain Miller Box Office Collection Day 2
  • January 13, 2024 9:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: 12 जनवरी, 2024 की तारीख सिनेमा लवर्स के लिए किसी दीवाली के कम नहीं रही।इस दिन साउथ के कई बड़े सुपरस्टार्स की फिल्मों ने बड़े पर्दे पर दस्तक दी। वहीं इस लिस्ट में धनुष की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ भी शामिल है। अरुण मथेश्वरन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म(Captain Miller Box Office Collection Day 2) ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है।

जानकारी दे दें कि ‘कैप्टन मिलर’ को रिलीज हुए दो दिन हो गए हैं और इन दो दिनों में फिल्म ने 12 करोड़ से ज्यादा का व्यापार कर लिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट अनुसार, पहले दिन इस फिल्म ने 8.7 करोड़ रुपए कमाए थे और दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। इसके मुताबिक फिल्म ने अब तक (शाम 6 बजे तक) 4.02 करोड़ रुपए कमाए हैं और इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 12.72 करोड़ रुपए हो गया है।

‘कैप्टन मिलर’ के दो दिनो का कलेक्शन

  • दिन 1 – 8.7 करोड़
  • दिन 2 – 4.02 करोड़
  • कुल – 12.72 करोड़

इन फिल्मो को पछाड़ा

धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ सिनेमाघरों में कई साउथ फिल्मों के साथ टकराई है, इनमें ‘गुंटूर कारम’,’अयलान’ और ‘हनुमान’ शामिल है। इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ भी 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। बता दें कि ‘अयलान’ ने दो दिनों में जहां 6.17 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है तो वहीं ‘मैरी क्रिसमस’ सिर्फ 4.98 करोड़ रुपए(Captain Miller Box Office Collection Day 2) ही कमा पाई है।

स्टारकास्ट

इस फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में धनुष लीड रोल में हैं और प्रियंका अरुल मोहन, संदीप किशन और शिवराजकुमार की भी अहम भूमिका है।

यह भी पढ़े:

 

Advertisement