Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • EPFO: ईपीएफओ ने 7 करोड़ लोगों को दिया होली का तोहफा, बढ़ाया पीएफ पर ब्याज

EPFO: ईपीएफओ ने 7 करोड़ लोगों को दिया होली का तोहफा, बढ़ाया पीएफ पर ब्याज

नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने आज 7 करोड़ से अधिक लोगों को होली का एडवांस तोहफा दे दिया है. ईपीएफओ ने पीएफ पर ब्याज में वृद्धि की है. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पीएफ खाताधारकों को उनके पीएफ के पैसे पर 8.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलने वाला है. यह पीएफ […]

Advertisement
EPFO: ईपीएफओ ने 7 करोड़ लोगों को दिया होली का तोहफा, बढ़ाया पीएफ पर ब्याज
  • February 10, 2024 8:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने आज 7 करोड़ से अधिक लोगों को होली का एडवांस तोहफा दे दिया है. ईपीएफओ ने पीएफ पर ब्याज में वृद्धि की है. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पीएफ खाताधारकों को उनके पीएफ के पैसे पर 8.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलने वाला है. यह पीएफ 3 साल में सबसे अधिक ब्याज है।

इतना वृद्धि हुआ पीएफ पर ब्याज

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पीएफ खाताधारकों को पीएफ अकाउंट में रखे पैसे पर अधिर रिटर्न मिलने वाला है. पीएफ खाताधारकों को इससे पहले वित्त वर्ष 2021-22 में 8.10 फीसदी और 2022-23 में 8.15 फीसदी की दर से ब्याज मिला था. इसका अर्थ यह हुआ कि 2023-24 के लिए पीएफ खाताधारकों को साल भर पहले की तुलना में 0.10 फीसदी अधिक ब्याज मिलने जा रहा है।

सीबीटी की बैठक आज

हालांकि अभी पीएफ पर नवीनतम ब्याज दर का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. पीएफ खाताधारकों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए किस दर से ब्याज मिलेगा इसका फैसला ईपीएफओ का सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज करता है. आज ईपीएफओ के सीबीटी की अहम बैठक हुई जिसमें पीएफ पर ब्याज दर को लेकर निर्णय लिया गया है. वहीं सीबीटी के फैसले को अंतिम मुहर के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाएगा. वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद इसका आधिकारिक तौर पर ऐलान किया जाएगा।

लोकसभा चुनाव से पहले लागू होगा CAA, अमित शाह ने की घोषणा

Advertisement