Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जिंदगी ना मिलेगी दोबारा: जन-जन तक शुद्ध पानी पहुंचाने का मिशन लेकर चल रहा है कैंट आरओ

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा: जन-जन तक शुद्ध पानी पहुंचाने का मिशन लेकर चल रहा है कैंट आरओ

स्वच्छ हवा और स्वच्छ पानी इंसान ही नहीं बल्कि पशुओं का भी मूल अधिकार है लेकिन धीरे-धीरे हम हवा और पानी दोनों को प्रदूषित करते जा रहे हैं.

Advertisement
  • September 18, 2017 3:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: स्वच्छ हवा और स्वच्छ पानी इंसान ही नहीं बल्कि पशुओं का भी मूल अधिकार है लेकिन धीरे-धीरे हम हवा और पानी दोनों को प्रदूषित करते जा रहे हैं. लेकिन समाज की ही कुछ ऐसी संस्थाएं है जिन्होंने पानी को प्रदूषित होने से बचाने का बीड़ा उठाया है. ऐसी ही एक कंपनी है कैंट आरओ जो ना सिर्फ लोगों तक साफ पानी पहुंचा रही है बल्कि इसने देश के अतिपिछड़े 7 गांवों को भी गोद लिया है. 
 
यही नहीं कैंट आरओ ने वॉश प्रोग्राम से गांवों में 1100 से भी ज्यादा वॉटर प्योरीफायर लगवाए हैं. इसके अलावा कैंट आरओ ने गांवों में सैंकड़ो शौचालयों का भी निर्माण कराया है. कैंट आरओ ने वादी-ए-कश्मीर नाम से एक फिल्म भी बनाई है जिसे खूब सराहा गया. इसमें दिखाया गया कि जिस तरह की छवि कश्मीर की बनाई गई है, असल में कश्मीर उससे बिलकुल अलग है. कैंट आरओ जन-जन तक शुद्ध जल पहुंचाना कैंट आरओ का मूल मंत्र है. कैंट आरओ मानता है कि लोगों तक शुद्ध जल पहुंचाना उनकी सामाजिक जिम्मेदारी है. 
 
समाज और देश के उत्थान में कैंट आरओ अग्रणी भूमिका निभा रहा है. जिंदगी ना मिलेगी दोबारा कार्यक्रम के जरिए इंडिया न्यूज ने समाज के उन लोगों और संस्थाओं को सम्मानित किया जिन्होंने तमाम चुनौतियों को पार कर ना सिर्फ अपने लिए एक अलग मुकाम बनाया बल्कि दूसरे लोगों के लिए भी मिसाल कायम की. कैंट आरओ की इस कोशिश के लिए इंडिया न्यूज ने अपने कार्यक्रम जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में कैंट आरओ को सम्मानित किया. 
 
 

Tags

Advertisement