नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 23 अगस्त को अपने पहले युक्रेन दौरे पर गए थे। जेलेंस्की से मुलाकात के बाद पीएम ने उन्हें भारत आने का न्योता दिया, जिसे यूक्रेनी राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है। साथ ही उन्होंने भारत की भूमिका की तारीफ करते हुए कहा कि वो हिंदुस्तान में शांति शिखर सम्मेलन […]
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 23 अगस्त को अपने पहले युक्रेन दौरे पर गए थे। जेलेंस्की से मुलाकात के बाद पीएम ने उन्हें भारत आने का न्योता दिया, जिसे यूक्रेनी राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है। साथ ही उन्होंने भारत की भूमिका की तारीफ करते हुए कहा कि वो हिंदुस्तान में शांति शिखर सम्मेलन के लिए तैयार है। वोलोदिमिर जेलेंस्की ने पीएम की यूक्रेन यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आज इतिहास रच दिया गया है। वहीं जेलेंस्की द्वारा पीएम मोदी के साथ इंस्टाग्राम पर साझा की गई फोटो भी रिकॉर्ड तोड़ रहा है।
राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ की तस्वीरों वाली इंस्टाग्राम पोस्ट शुक्रवार को अपलोड की। कुछ ही घंटों के अंदर वो सोशल मीडिया पर उनकी सबसे अधिक पसंद की जाने वाली पोस्ट बन गई। जेलेंस्की के पोस्ट को 22 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, जो उनके अब तक किए गए सभी पोस्ट से ज्यादा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस भी तस्वीरों में शामिल होते हैं वह लाइक्स के मामलों में रिकॉर्ड बना देता है।
View this post on Instagram
प्रधानमंत्री कीव दौरे पर जाने वाले पहले भारतीय पीएम हैं। प्रधानमंत्री के दौरे से यूक्रेन के लोगों को बड़ी उम्मीदे हैं। बता दें कि 1991 में सोवियत संघ के टूटने के बाद यूक्रेन एक अलग देश बना था। तबसे कोई भी भारतीय प्रधानमंत्री वहां नहीं गए थे। मोदी का यह दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि जबसे युद्ध छिड़ा है, उस समय से अब तक सिर्फ नाटो देशों के प्रमुख ही यूक्रेन गए थे।