Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • जेलेंस्की ने पुतिन और असद को चिढ़ाया, सीरिया के विद्रोहियों से की दोस्ती, कहा- अब हम…

जेलेंस्की ने पुतिन और असद को चिढ़ाया, सीरिया के विद्रोहियों से की दोस्ती, कहा- अब हम…

यूक्रेन ने सीरिया से बड़ा वादा किया है। यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा कि अब उनका देश सीरिया में पहले से ज्यादा राहत सामग्री भेजेगा। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भी कहा है कि रूस ने सालों तक सीरिया में दखलंदाजी की है।

Advertisement
Zelensky-Assad and Putin
  • December 31, 2024 8:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली। सीरिया में बशर-अल-असद राज के खात्मे के बाद अब वहां पर यूक्रेन सक्रिय हो गया है। यूक्रेन के विदेश मंत्री एंद्री सिबिहा ने बीते दिनों सीरियाई विद्रोहियों के नेता अबु मोहम्मद अल जुलानी से मिले हैं। इस मुलाकात के बाद सीरिया के विदेश मंत्री असद हसन अल शिबानी ने एक बयान जारी किया। इस बयान में उन्होंने कहा कि सीरिया, यूक्रेन के साथ रणनीतिक साझेदारी करना चाहता है। सीरियाई विदेश मंत्री ने कहा कि सीरिया और यूक्रेन के लोगों ने कई वर्षों तक एक ही तरह के कष्ट झेले हैं।

यूक्रेन ने किया ये बड़ा वादा

उधर, यूक्रेन ने सीरिया से बड़ा वादा किया है। यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा कि अब उनका देश सीरिया में पहले से ज्यादा राहत सामग्री भेजेगा। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भी कहा है कि रूस ने सालों तक सीरिया में दखलंदाजी की है। अब हम सीरिया में स्थिरता लाने में वहां की सरकार की मदद कर सकते हैं। मालूम हो कि इससे पहले यूक्रेन ने घोषणा की थी कि वो सीरिया में 500 टन अनाज भेजेगा।

बदलाव से गुजर रहा है देश

बता दें कि बशर-अल-असद के सीरिया छोड़ने के बाद देश इस वक्त कई तरह के बदलावों से गुजर रहा है। विद्रोहियों के समर्थन वाली सरकार ने हाल के दिनों में कई बड़े फैसले लिए हैं। विद्रोहियों ने पहली बार देश के सेंट्रल बैंक का हेड किसी महिला को बनाया है। मयासा सैबरिन को सीरिया की पहली महिला गवर्नर बनाया गया है। मयासा के पास फाइनेंशियल सेक्टर में काम करने का करीब 15 साल का अनुभव है।

यह भी पढ़ें-

सीरिया की विद्रोही सरकार पर मेहरबान अमेरिका, लिया ये बड़ा फैसला

Advertisement