Advertisement

Russia Ukraine War : इंस्टाग्राम पर जेलेंस्की ने अपनी लोकेशन का किया खुलासा, कहा- मैं किसी से नहीं डरता

Russia Ukraine War नई दिल्ली, Russia Ukraine War यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट से उनकी लोकेशन का खुलासा किया है. जहां उन्होंने बताया की वह कीव में रह रहे हैं. साथ ही जेलेंस्की ने अपनी इस पोस्ट में काफी भावुक और दमदार संदेश भी दिया है. हर दिन सोमवार […]

Advertisement
Russia Ukraine War : इंस्टाग्राम पर जेलेंस्की ने अपनी लोकेशन का किया खुलासा, कहा- मैं किसी से नहीं डरता
  • March 8, 2022 4:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Russia Ukraine War

नई दिल्ली, Russia Ukraine War यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट से उनकी लोकेशन का खुलासा किया है. जहां उन्होंने बताया की वह कीव में रह रहे हैं. साथ ही जेलेंस्की ने अपनी इस पोस्ट में काफी भावुक और दमदार संदेश भी दिया है.

हर दिन सोमवार है

जेलेंस्की ने अपने इस पोस्ट में बताया, ये युद्ध का दौर है, अब तो हर दिन सोमवार से कम नहीं है. मैं इस समय बैंकोव स्ट्रीट (राष्ट्रपति कार्यालय के पास) में ही रह रहा हूं. मैं किसी से डरता नहीं हूं न ही मैं छिप रहा हूं. अपनी इस पोस्ट में उन्होंने आगे कहा, आज हमारे इस संघर्ष की बारहवीं शाम है ये युद्ध जीतने के लिए हमें जो कुछ भी करना होगा हम करेंगे. हम सब ग्राउंड पर मौजूद रहकर काम कर रहे हैं. मैं अपनी टीम के साथ कीव में हूं.

अपने कमरे के बाहर का भी नज़ारा दिखाया

सोमवार को साझा की गयी अपनी इस वीडियो में राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने कमरे के बाहर का भी नज़ारा दिखाया. वीडियो में इस दौरान दिखाई देता है कि रात का समय है, उनके स्थान से गोरोडेत्स्की हाउस भी साफ़ दिख रहा है. जो कीव में उनके भवन से कुछ ही दूरी पर है. वीडियो सेल्फी स्टाइल में शुरू होती दिख रही है. कुछ समय बाद ही वीडियो हाई-रिजॉल्यूशन वाले वीडियो कैमरे में कट हो जाता है.

शायद आप मुझे आखरी बार देख रहे हैं- जेलेंस्की

जेलेंस्की ने अपनी इस वीडियो में काफी भावुक कर देने वाले बयान भी दिए. बता दें कि जेलेंस्की ने अपने मंत्रालय के साथ की गयी वीडियो कॉल मीटिंग में बताया था कि आप शायद मुझे आखरी बार ज़िंदा देख रहे हो. साथ ही उन्होंने यूक्रेन की हवाई सीमा की रक्षा करने की भी चिंता जताई थी. हालांकि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन कह चुके हैं की यदि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की मृत्यु हो जाती है तो यूक्रेन के पास वैकल्पिक प्लान है.

यह भी पढ़ें:

Putin On Russia-Ukraine War : फ्रांस-तुर्की के राष्ट्रपति की बात मानने से पुतिन का इनकार, सिविलियन एयरपोर्ट को उड़ाया 

Advertisement