दुनिया : ‘नफ़रत ख़त्म हो जाएगी और तानाशाह मारा जाएगा’- कांस 2022 में ज़ेलेंस्की

नई दिल्ली, इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन यूक्रेन और रूस के युद्ध के बीच ही हो रहा है. इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेस्की ने भी दुनिया भर के नेताओं, सांसदों, कलाकारों और कला प्रेमियों को इस मंच से अपना संबोधन दिया. जहां पूर्व अभिनेता-कॉमेडियन ज़ेलेंस्की ने कांस में अपना एक वीडियो […]

Advertisement
दुनिया : ‘नफ़रत ख़त्म हो जाएगी और तानाशाह मारा जाएगा’- कांस 2022 में ज़ेलेंस्की

Riya Kumari

  • May 18, 2022 3:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन यूक्रेन और रूस के युद्ध के बीच ही हो रहा है. इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेस्की ने भी दुनिया भर के नेताओं, सांसदों, कलाकारों और कला प्रेमियों को इस मंच से अपना संबोधन दिया. जहां पूर्व अभिनेता-कॉमेडियन ज़ेलेंस्की ने कांस में अपना एक वीडियो संबोधन दिया.

संबोधन में क्या बोले जेलेंस्की?

पूर्व अभिनेता-कॉमेडियन और वर्तमान में यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की भी अपने एक वीडियो संदेश के द्वारा कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 का हिस्सा बने. इस दौरान उन्होंने दुनिया भर के नाम अपना एक संबोधन भी दिया. इस संबोधन के अंत में उन्होंने वर्तमान में चल रहे रूस और यूक्रेन के युद्ध की ओर अपना इशारा करते हुए संदेश दिया. जेलेंस्की ने संबोधन के अंत में कहा, ‘और अंत में…नफ़रत ख़त्म हो जाएगी और तानाशाह मारा जाएगा.’

सिनेमा की ताकत को बताया

जेलेंस्की ने अपने इस संबोधन के दौरान विश्व स्तर पर सिनेमा का भी उल्लेख किया. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान सिनेमा की क्या भूमिका रही थी इस विषय पर भी बात की. उन्होंने अपने संदेश में चार्ली चैपलिन की फ़िल्म ‘द ग्रेट डिक्टेटर’ का भी उल्लेख किया, मालूम हो मशहूर कॉमेडियन की यह फिल्म तानाशाह एडोल्फ़ हिटलर का मज़ाक उड़ाती है. इस फिल्म का प्रभाव पूरी दुनिया में कई दशकों तक रहा था. जेलेंस्की के इस संबोधन को फ्रांस 2 ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है. ट्वीट करते हुए उन्होंने जेलेंस्की द्वारा दिए गए भाषण के शब्दों को दोहराया है और लिखा है, हमें आज के दौरा का नया चापलिन चाहिए. वह चापलिन जो यह बताए की आज का सिनेमा मूक नहीं है.

रूस यूक्रेन युद्ध जारी

मालूम हो यूक्रेन और रूस के बीच लगभग ढ़ाई महीने से युद्ध जारी है. इस युद्ध का कोई परिणाम नहीं निकल रहा है. युद्ध की शुरुआत रूस के सैन्य कार्रवाई से हुई थी जहां रूस के राष्ट्रपति और तथाकथित तानशाह पुतिन ने अपने छोटे से पड़ोसी देश यूक्रेन पर हमला कर दिया था. इस हमले के बाद भी यूक्रेन अबतक रूस के आगे झुकता नज़र आ रहा है. हालाँकि इस युद्ध में आर्थिक, राजनीतिक और नैतिक स्तर पर काफी नुकसान हो चुका है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अर्थव्यवस्था टूट चुकी है रूस पर अमेरिका समेत कई यूरोपीय देशों ने प्रतिबंध लगा दिया है. दूसरी ओर जेलेंस्की कई स्तर पर अपनी बात रखते नज़र आ रहे हैं. इससे पहले उन्हें ऑस्कर 2022 के मंच पर भी अपनी बात रखते पाया गया था.

यह भी पढ़ें :

नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद 

Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर

Advertisement