नई दिल्ली: यूक्रेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले जहां अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता में वापसी ने जेलेंस्की को झटका दिया. वहीं अब रूस और उत्तर कोरिया के बीच हुए एक समझौते ने यूक्रेन की परेशानी बढ़ा दी है. इस समझौते के तहत अब नॉर्थ कोरिया युद्ध में रूसी सेना का साथ दे सकता है.
बता दें कि रूस और उत्तर कोरिया के बीच जो समझौता हुआ है उसपर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हस्ताक्षर कर दिए हैं. इसके बाद रूस की संसद ने भी इस समझौते को अपनी मंजूरी दे दी है, जिसके बाद यह समझौता अब कानून का रूप ले चुका है. रूस के बाद 11 नवंबर को उत्तर कोरिया ने इस समझौते की सार्वजनिक तौर पर पुष्टि कर दी.
रूस और यूक्रेन के बीच हुए इस समझौते के मुताबिक दोनों देशों में अगर किसी देश पर हमला होता है तो दूसरा देश उसे पूरी सैन्य मदद मुहैया कराएगा. इस समझौते के बाद अब रूस-यूक्रेन युद्ध में उत्तर कोरिया के शामिल होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर कोरिया जल्द ही यूक्रेन के खिलाफ जंग में शामिल हो जाएगा.
रूस में सेक्स के लिए बनेगा मंत्रालय, सरकार देगी न्यू कपल को हनीमून पैकेज