Zelensky Appealed World : एक महीने से जारी रूसी हमले को लेकर जेलेंस्की की अपील- पूरी दुनिया निकालें रैली

Zelensky Appealed World 

नई दिल्ली, Zelensky Appealed World  यूक्रेन पर लगातार पिछले एक महीने से जारी रूस के हमलों को लेकर अब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पूरी दुनिया से अपील की है. जहां राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की बीते गुरुवार पूरी दुनिया के नागरिकों से रूस के विरूद्ध रैली निकालने का आग्रह करते नज़र आये.

वीडियो द्वारा दिया पूरी दुनिया को संदेश

यूक्रेन में युध्हग्रस्त स्थितियों के बीच राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने बीते गुरुवार को अपना एक वीडियो साझा किया. इस वीडियो को यूक्रेन के विदेश मंत्रालय द्वारा शेयर किया गया. जहां जेलेंस्की बताते हुए नज़र आये, ये हमला रूस द्वारा केवल यूक्रेन पर नहीं बल्कि पूरी दुनिया पर किया गया है. ये स्वतंत्रता के खिलाफ युद्ध है. मैं आप सब को इसके खिलाफ खड़े होने के लिए कहता हूं. सभी को इसकी शुरुआत 24 मार्च से करनी है. रूस के इस हमले के ठीक एक महीने बाद हम सभी इस युद्ध को रोकना चाहते हैं.

हो चुके हैं एक महीने

बता दें रूस द्वारा यूक्रेन पर किये गए हमले को अब कुल 1 महीना बीत चुका है. रूस द्वारा यूक्रेन पर पहेली बार हमला 23 फरवरी को किया गया था. जिसे लेकर अब राष्ट्रपति जेलेंस्की अपील करते नज़र आ रहे हैं. उन्होंने अपनी इस वीडियो में आगे वैश्विक विरोध का आह्वान करते हुए कहा, इस दिन और आगे अपने कार्यालयों, अपने घरों, अपने स्कूलों और विश्वविद्यालयों से हमें समर्थन दिखाएं. शांति के लिए हमें समर्थन दें. यूक्रेन के समर्थन के लिए, स्वतंत्रता के समर्थन के लिए, जीवन के समर्थन के लिए सामने आएं.

रूस को कहें

उन्होंने आगे कहा, अपने स्कूलों के सामने, मैदानों पर, अपनी सड़कों पर सामने आएं. रूस को ये बताएं की स्वंत्रता मायने रखती है. जीवन मायने रखते हैं. शांति मायने रखती है. यूक्रेन मायने रखता है. बता दें बीते महीने फरवरी में रूस द्वारा डोनेट्स्क और लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (डीपीआर और एलपीआर) की घोषणा के बाद ही 24 तारीख से यूक्रेन में एक सैन्य अभियान शुरू हो गया. जहां रूस ने ये दावा किया कि उसने सिर्फ सैन्य ठिकानों को ही निशाना बनाया न कि नागरिकों को. जिसका यूक्रेन ने खंडन किया और नागरिकों पर भी हमले की बात बताई.

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

Tags

president zelenskypresident zelenskyyvoldymyr zelenskyyvolodomyr zelenskyyVolodymyr Zelenskyvolodymyr zelensky speechvolodymyr zelenskyyzelenskiyZelenskyzelensky addresszelensky calls nato confusedzelensky congresszelensky no fly zone appealzelensky putin talkszelensky social mediazelensky speechzelensky speech congresszelensky strategyzelensky to israelzelenskyyzelenskyy congresszelenskyy to speak knesset
विज्ञापन