Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • नहीं थम रहा हिन्दुओं पर युनूस का आतंक, जेल में बंद चिन्मय दास के सचिव भी लापता

नहीं थम रहा हिन्दुओं पर युनूस का आतंक, जेल में बंद चिन्मय दास के सचिव भी लापता

बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को लेकर शुरू हुआ विवाद नहीं थम रहा। कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने शुक्रवार को दावा किया है कि चिन्मय दास के सचिव भी लापता हैं।

Advertisement
Chinmay Das
  • November 30, 2024 7:40 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली। बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को लेकर शुरू हुआ विवाद नहीं थम रहा। कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने शुक्रवार को दावा किया है कि चिन्मय दास के सचिव भी लापता हैं। इतना ही नहीं चिन्मय दास को प्रसाद देने जा रहे दो भक्तों को भी बांग्लादेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यूनुस सरकार ने इस्कॉन के पूर्व सदस्य चिन्मय कृष्ण दास प्रभु और संस्था से जुड़े हुए 17 अन्य लोगों के बैंक खातों से लेन-देन पर रोक लगा दी है।

इस वजह से गए जेल

आपको बता दें कि हिन्दू संत चिन्मय कृष्ण दास को इस सप्ताह राजद्रोह के आरोप में एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। उनके साथ साथ 18 अन्य लोगों के खिलाफ 30 अक्टूबर को चटगांव के कोतवाली पुलिस थाने में FIR किया गया था। चिन्मय दास पर आरोप है कि उन्होंने न्यू मार्केट इलाके में हिंदू समुदाय की एक रैली को संबोधित करते हुए बांग्लादेश के राष्ट्रीय झंडे का अपमान किया था।

भारत ने जताई है नाराजगी

बता दें कि भारत ने चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर कहा कि बांग्लादेश में अपराधी खुले घूम रहे हैं जबकि हक मांगने वाले को जेल में डाला गया है। चटगांव में हिन्दू मंदिरों पर हमला किया जा रहा है। चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी से हम चिंतित हैं। अल्पसंख्यकों के घरों और दुकानों में आगजनी हो रही है। मंदिरों में लूटपाट किया जा रहा। बांग्लादेश हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ले। सभी को अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार मिले।

Advertisement