Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • बांग्लादेश: शेख हसीना के बाद खालिदा जिया ने भी छोड़ा देश, तानाशाह बनेंगे यूनुस

बांग्लादेश: शेख हसीना के बाद खालिदा जिया ने भी छोड़ा देश, तानाशाह बनेंगे यूनुस

बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के बाद बीएनपी पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया ने भी देश छोड़ दिया है. खालिदा के सलाहकार जहीरुद्दीन स्वपन ने फोन पर बताया कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा मंगलवार देर रात के लिए लंदन रवाना हो गईं. इसके बाद बांग्लादेश के भविष्य को लेकर अटकलें लगने लगी है कि क्या मोहम्मद यूनुस तानाशाह बनेंगे?

Advertisement
YUNUS Khalida Zia
  • January 8, 2025 8:13 am Asia/KolkataIST, Updated 17 hours ago

नई दिल्ली: बांग्लादेश की बीमार पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया इलाज के लिए मंगलवार को देश की राजधानी से लंदन के लिए रवाना हो गईं। जिया के एक सलाहकार ने यह जानकारी दी। उन्होंने यह फैसला ऐसे समय लिया है, जब बांग्लादेश का सुप्रीम कोर्ट बुधवार यानि आज 8 जनवरी को ‘जिया अनाथालय ट्रस्ट मामले’ में अपना फैसला सुनाने वाला है।

रास्ते में समर्थकों की भीड़

खालिदा के सलाहकार जहीरुद्दीन स्वपन ने फोन पर बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख खालिदा मंगलवार देर रात ‘एयर एंबुलेंस’ से हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुईं।

ढाका के गुलशन इलाके में उनके आवास से हवाई अड्डे तक के रास्ते में उनके हजारों हताश समर्थक मौजूद थे, जिसके कारण जिया के काफिले को हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए 10 किलोमीटर लंबा रास्ता पार करने में करीब तीन घंटे लग गए।

बांग्लादेश में यूनुस का एकछत्र राज

खालिदा जिया के देश छोड़ने से बांग्लादेश की राजनीति में एक खालीपन आ जाएगा, क्योंकि इससे पहले अगस्त 2024 में अवामी पार्टी की नेता और तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को भी हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच देश छोड़ना पड़ा था। जानकारों का मानना है कि मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार को किसी भी तरफ से कोई चुनौती नहीं मिलेगी। हालांकि बीएनपी पार्टी अंतरिम सरकार को समर्थन दे रही है, लेकिन पिछले कुछ समय से सरकार और बीएनपी के बीच रिश्ते खराब चल रहे हैं, क्योंकि सरकार के करीबी लोगों द्वारा नई पार्टी के गठन की चर्चा चल रही थी। खालिदा जिया की पार्टी देश में जल्द चुनाव कराने की मांग भी कर रही थी।

ये भी पढ़ेंः- सुप्रिया बनेंगी केंद्रीय मंत्री! शरद पवार के NDA में आने की चर्चा तेज, चाचा को मनाने में जुटे अजित

Advertisement