नई दिल्ली। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को ढाका आने और देश में स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने का निमंत्रण दिया है। उन्होंने मस्क को पत्र लिखकर बताया कि यह सेवा बांग्लादेश के युवाओं, उद्यमियों और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूनुस ने पत्र में कहा कि स्टारलिंक की इंटरनेट सेवा से बांग्लादेश के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा। खासतौर पर ग्रामीण इलाकों, कमजोर महिलाओं और वंचित समुदायों को इसका सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा। यूनुस ने अपने उच्च प्रतिनिधि खलीलुर रहमान को निर्देश दिया है कि वे स्पेसएक्स टीम के साथ मिलकर 90 दिनों के भीतर बांग्लादेश में स्टारलिंक सेवा शुरू करने की तैयारी करें।
रिपोर्ट के मुताबिक, यूनुस और मस्क ने पिछले हफ्ते फोन पर बातचीत की थी। इस दौरान स्टारलिंक लॉन्च और भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा हुई। मस्क ने उत्सुकता जताते हुए कहा, “मैं इसका इंतजार कर रहा हूं।”
अमेरिका ने हाल ही में यूएसएआईडी (USAID) के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता बंद कर दी है। पहले बांग्लादेश को इससे करोड़ों डॉलर मिलते थे, जिनका कुछ हिस्सा रोहिंग्या शरणार्थियों और लोकतंत्र की रक्षा के लिए दिया जाता था। अब यह सहायता बंद होने से यूनुस और उनके समर्थकों के लिए आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
अगर स्टारलिंक सेवा बांग्लादेश में लॉन्च होती है, तो इससे देश में तेजी से इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ेगी और डिजिटल विकास को मजबूती मिलेगी।
दिल्ली NCR में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें किस दिन होगी बारिश