बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने आलोचना करने वाले राजदूत हारून अल रशीद के पासपोर्ट को रद्द कर दिया है। जिसके बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या शांति के लिए नोबेल पुरस्कार पाने वाले मोहम्मद यूनुस सच्चाई से डरने लगे हैं? इस मुद्दे और बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर iTV नेटवर्क ने एक सर्वे किया है।
नई दिल्ली। पड़ोसी देश बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार अपनी आलोचना नहीं पचा पा रही है। यूनुस सरकार ने आलोचना करने वाले राजदूत हारून अल रशीद के पासपोर्ट को रद्द कर दिया है। जिसके बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या शांति के लिए नोबेल पुरस्कार पाने वाले मोहम्मद यूनुस सच्चाई से डरने लगे हैं? इस मुद्दे और बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर iTV नेटवर्क ने एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
हाँ- 78%
नहीं- 15%
कह नहीं सकते- 7%
हाँ- 93%
नहीं- 7%
कह नहीं सकते- 0%
हाँ- 61%
नहीं- 35%
कह नहीं सकते- 4%
हिंदुओं से नफ़रत- 24%
इस्लामिक राष्ट्र का एजेंडा- 27%
जमातियों के इशारे पर- 40%
कह नहीं सकते- 9%