नई दिल्ली : बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार को गिराने और मोहम्मद यूनुस को सत्ता में लाने में सेना ने अहम भूमिका रही। सेना का मौजूदा यूनुस सरकार पर भरोसा खत्म हो रहा है। कहा जा रहा है कि यूनुस सेना प्रमुख जमां को दरकिनार करने की कोशिश कर रहे हैं और इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ है। जमां को दरकिनार करके पाकिस्तान अपनी पसंद के लोगों को अहम पदों पर बिठाने की कोशिश कर रहा है। अब सवाल यह है कि क्या यूनुस और सेना प्रमुख के बीच बढ़ता टकराव बांग्लादेश को अस्थिरता की ओर ले जा रहा है ? इस बीच iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है।
1- क्या बांग्लादेश में यूनुस सरकार को लेकर सेना के भरोसे में कमी आई है ?
हां 69.00%
नहीं 26.00 %
कह नहीं सकते 5.00%
2- मोहम्मद यूनुस और सेना प्रमुख जनरल जमां के बिगड़ते संबंधों की वजह आप क्या मानते हैं ?
यूनुस-पाक की दोस्ती 24 .00%
सत्ता पास रखने की चाहत 30.00%
बढ़ती अराजकता 32.00%
कह नहीं सकते 14.00%
3- क्या यूनुस और सेना प्रमुख के बीच बढ़ता टकराव बांग्लादेश को अस्थिरता की ओर ले जा रहा है ?
हां 73.00%
नहीं 20.00%
कह नहीं सकते 07.00%
4- क्या बांग्लादेश में भी पाकिस्तान की तरह सेना का राज हो सकता है ?
हां 63.00%
नहीं 33.00%
कह नहीं सकते 04.00%
यह भी पढ़ें :-