नई दिल्ली। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस अब अपने ही एक फैसले से पलट गए हैं। दरअसल कुछ दिन पहले बांग्लादेश सरकार ने भारत को हिल्सा मछली का एक्सपोर्ट बंद करने का फरमान सुनाया था। अब यूनुस सरकार ने अपना फैसला बदल दिया है। जिसके बाद बांग्लादेश ने दुर्गा पूजा के लिए भारत को 3 हजार टन हिल्सा मछली के निर्यात की मंजूरी दी है। हालांकि इसके बाद भी भारत उसे भाव नहीं दे रहा।
भारत सरकार की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि पीएम मोदी अमेरिका में मोहम्मद यूनुस से मुलाकात नहीं करेंगे। न्यूयॉर्क में साथ होने के बाद भी मिलने की कोई संभावना नहीं है। बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक हिल्सा मछली के एक्सपोर्ट की मंजूरी हासिल करने के लिए आवेदकों को संबंधित शाखा से संपर्क करना पड़ेगा। साल 2023 में दुर्गा पूजा के मौके पर भारत को 4,000 टन हिल्सा मछली का एक्सपोर्ट किया गया था।
इधर बांग्लादेश के विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन ने बताया कि भारत के साथ अपने संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से बाहर विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी। विदेश मंत्रालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान तौहीद हुसैन ने कहा कि हम अपने सभी मुद्दों सुलझाना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी साफ़ किया कि मुहम्मद यूनुस की भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात नहीं होने वाली है।
इस खूबसूरत बला के फेरे में फंसा हिजबुल्लाह, इजरायल के साथ मिलकर कर दिया काम तमाम
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…
यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4…