मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के इस फैसले पर भारत में लोगों के बीच काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि भारत को भी अब जंग के लिए तैयार रहना चाहिए। बांग्लादेश की वर्तमान हुकूमत भरोसे के लायक नहीं है। लोगों का मानना है कि अब बांग्लादेश से सख्ती से पेश आना ही होगा।
नई दिल्ली। बांग्लादेश और भारत के रिश्ते दिनों दिन बिगड़ते जा रहे हैं। इस बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेशी सेना को जंग के लिए तैयार रहने को कहा है। यूनुस के इस आदेश के बाद अब माना जा रहा है कि बांग्लादेश और भारत के बीच टकराव और ज्यादा बढ़ने वाला है। इस बीच iTV नेटवर्क ने इसे लेकर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
हां- 72%
नहीं- 27%
कह नहीं सकते- 1%
भारत से युद्ध- 30%
आराकान आर्मी से युद्ध- 7%
आतंकियो को ट्रेनिंग- 58%
कह नहीं सकते- 5%
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के इस फैसले पर भारत में लोगों के बीच काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि भारत को भी अब जंग के लिए तैयार रहना चाहिए। बांग्लादेश की वर्तमान हुकूमत भरोसे के लायक नहीं है। लोगों का मानना है कि अब बांग्लादेश से सख्ती से पेश आना ही होगा।
बता दें कि बांग्लादेश के कट्टरपंथी पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को वापस बांग्लादेश लाकर सजा देना चाहते हैं। इसे लेकर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने पिछले दिनों भारत को एक पत्र भी लिखा था, जिसमें हसीना के प्रत्यर्पण की बात कही थी। मालूम हो कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं। बांग्लादेश कई बार चेतावनी दे चुका है कि भारत में रहकर शेख हसीना जो बयानबाजी कर रही हैं उससे दोनों देशों के रिश्तों को नुकसान हो रहा है।