यूनुस सरकार बना रही ऐसा प्लान कि मोदी खुद हसीना को बांग्लादेश को सौंप देंगे?

नई दिल्ली। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद शेख हसीना देश छोड़कर भारत आ चुकी है। हालांकि उनकी मुसीबतें कम नहीं हो रही। यूनुस सरकार शेख हसीना को भारत में भी चैन की जिंदगी नहीं जीने देगी। इसके लिए सरकार ने प्लान बनाना तैयार कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक बांग्लादेश की अंतरिक सरकार भारत से शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए कह सकती है।

बांग्लादेश को सौंपें हसीना

बता दें कि बांग्लादेश के विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद ने एक इंटरव्यू में कहा है कि यदि गृह और कानून मंत्रालय फैसला लेता है तो हम शेख हसीना की वापसी के लिए भारत से कह सकते हैं। शेख हसीना के खिलाफ बांग्लादेश में दर्ज हो रहे केस के बाद यूनुस सरकार पूर्व प्रधानमंत्री के प्रत्यर्पण विकल्प पर विचार करेगी।

खालिदा जिया ने की ये मांग

शेख हसीना के प्रत्यर्पण की चर्चा ऐसे वक्त में शुरू हुई है जब बांग्लादेश में उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज कराये गए हैं। वहीं 15 अगस्त को शोक दिवस के मौके पर खालिदा जिया की पार्टी ने देशभर में धरना प्रदर्शन किया। बीएनपी ने शेख हसीना और उनके करीबी लोगों को हालिया हिंसा के लिए गिरफ्तार करने की मांग की। बता दें कि शेख हसीना 5 अगस्त को बांग्लादेश छोड़कर भारत आ गईं। बांग्लादेश हिंसा में 560 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

यूक्रेन ने रूस के 82 गांव पर किया कब्ज़ा, भारी टेंशन में मोदी के बेस्ट फ्रेंड पुतिन!

Tags

bangladeshMohammad Yunusnarendra modisheikh hasina
विज्ञापन