Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • भारत ने हसीना को नहीं भेजा तो खिसिया उठे यूनुस, अब कट्टरपंथियों को खुश करने के लिए लिया ये फैसला

भारत ने हसीना को नहीं भेजा तो खिसिया उठे यूनुस, अब कट्टरपंथियों को खुश करने के लिए लिया ये फैसला

मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पूर्व पीएम शेख हसीना को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रही है। इस बीच यूनुस ने अपने देश के कट्टरपंथियों को खुश करने के लिए बड़ा फैसला लिया है।

Advertisement
Mohammad Yunus and Sheikh Hasina
  • January 7, 2025 9:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 23 hours ago

नई दिल्ली। मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पूर्व पीएम शेख हसीना को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रही है। हालांकि, भारत ने हसीना को वापस भेजने से इनकार कर दिया है। इस बीच यूनुस ने अपने देश के कट्टरपंथियों को खुश करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना का पासपोर्ट रद्द कर दिया है।

इससे पहले बीते दिनों अंतरिम सरकार के निर्देश पर शेख हसीना और उनके 10 साथियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था।। यह वारंट जबरन गुमशुदगी और हत्याओं के मामले में जारी हुआ है।

225 से ज्यादा मामले दर्ज

बता दें कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं। बांग्लादेश कई बार चेतावनी दे चुका है कि भारत में रहकर शेख हसीना जो बयानबाजी कर रही हैं उससे दोनों देशों के रिश्तों को नुकसान हो रहा है।

अभी भारत में हैं हसीना

मालूम हो कि बांग्लादेश में कुछ महीने पहले आरक्षण के विरोध में एक देशव्यापी हिंसक आंदोलन हुआ था। यह आंदोलन अपने आखिरी वक्त में इतना ज्यादा उग्र हो गया था कि तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपना पद छोड़कर भारत भागना पड़ा। हसीना अपनी बहन के साथ भारत के गाजियाबाद आ गई थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह नई दिल्ली में एक सेफ हाउस में रही हैं। उधर बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन हुआ। यह सरकार फिलहाल देश की बागडोर संभाल रही है।

यह भी पढ़ें-

यूनुस कर रहे जंग की तैयारी! iTV सर्वे में लोग बोले- अब पानी सर से ऊपर, बांग्लादेश पर धावा बोलो

Advertisement