नई दिल्ली: कोरोना महामारी से जूझने के बाद ताइवान अब देश में टूरिस्टों को आकर्षित करने का अभ्यास कर रहा है. जहां ताइवान सरकार ने घूमने आने वाले लोगों को पैसे देने का ऐलान किया है.
कोरोना महामारी से न जाने कितने लोगो की जान गई और इसके दौरान देशभर में लोगो का आना-जाना बंद हो गया था. वहीं अब ताईवान ने अपने टूरिज्म इंडस्ट्री को बढ़ाने के लिए नया ऑफर पेश किया है. जिसमे ताइवान घूमने आने वाले 5 लाख लोगों को 165 डॉलर यानी 13 हजार रुपए प्रदान करेगा. हाल ही में ताइवान सरकार ने इस पैकेज का ऐलान किया है.
खबरों के अनुसार ताइवान देश के ट्रांसपोर्ट और कम्युनिकेशन मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां घूमने आने वाले लोगों को रोलआउट प्लान के साथ इस ऑफर का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा. इसके चलते ताइवान सरकार लकी ड्रॉ या फिर एयरलाइंस के जरिए लोगों के लिए ये ऑफर जारी कर सकती है.
दरअसल यह रकम टूरिस्टों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से या एकोमोडेशन, ट्रांस्पोर्ट या दूसरी खरीददारी पर छूट के रूप में मिल सकता है. बताया जा रहा है कि ताइवान ने इंटरनेशनल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 5.3 बिलियन ताइवान डॉलर का यह प्लान तैयार किया है.
दरअसल इस स्पेंडिंग प्लान में ट्रैवल एजेंसियों को लगभग आठ पर्यटकों के समूह के लिए 10,000 ताइवान डॉलर और तकरीबन 15 पर्यटकों के समूह के लिए 20,000 ताइवान डॉलर के प्लान को जोड़ने के लिए आदेश मिला है. बता दें, देश में पर्यटकों का स्वागत के लिए इस महीने हांगकांग और मकाऊ से आने वाले यात्रियों के लिए अपनी सीमाओं को एक बार फिर खोल दिया है. वहीं इस साल ताइवान सरकार 60 लाख पर्यटकों को आकर्षित करने की योजना बना रहा है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।