नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान भले ही एक समय में आजाद हुआ हो लेकिन दोनों देशों में जमीन-आसमान का अंतर है। भारत जहां तरक्की पर तरक्की करता हुआ जा रहा है वहीँ पाकिस्तान अपने मुलभूत जरूरतों के लिए रोता रहता है। पाकिस्तानी आवाम महंगाई से जूझ रही है। आज जानेंगे कि भारत की तुलना में पाकिस्तान में कितनी महंगाई है। वहां पर आलू-टमाटर और दूध किस भाव पर बिक रहे हैं।

पाकिस्तान में सब्जियों की कीमत

  • इस्लामाबाद और लाहौर में अंडों की खुदरा कीमत पाकिस्तानी रुपए में 148.19
  • पाकिस्तान में टमाटर की कीमत- 250 से 300 रुपए किलो
  • पाकिस्तान में आलू की कीमत- 450 रुपए धड़ी यानी 5 किलो 100 रूपये
  • पाकिस्तान में प्याज की कीमत – प्याज 450 से 500 रुपए धड़ी यानी 5 किलो 100 रूपये
  • पाकिस्तान में गाजर की कीमत- 100 रूपए किलो
  • पाकिस्तान में मटर की कीमत- 160 रुपए किलो
  • पाकिस्तान में शिमला मिर्च – 200 रूपए किलो
  • पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 275.6 रुपये प्रति लीटर है.
  • पाकिस्तान में चीनी 150 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेची जा रही है.

भारत में सब्जियों की कीमत

  • प्याज- 30 रूपए किलो ग्राम
  • टमाटर- 20 रूपए किलो ग्राम
  • मटर- 25 रूपए किलो ग्राम
  • चीनी – 44 रूपए किलो ग्राम
  • पेट्रोल- 96 प्रति लीटर ग्राम
  • अंडा- 180 से 200 रूपए प्रति कैरेट
  • गोभी – 10 रूपए ग्राम
  • गाजर- 20 रूपए ग्राम
  • शिमला मिर्च- 30 रूपए किलो ग्राम

 

लो हो गया फैसला! ये नेता बनेगा दिल्ली का अगला CM, नाम सुनकर घबरा उठे केजरीवाल

 

पूरे परिवार के साथ डुबकी लगाने महाकुंभ पहुंचे मुकेश अंबानी, संगम में इतनी भीड़ कमिश्नर-DIG सड़क पर उतरे

 

मुस्लिम इलाके से जिंदा बचकर नहीं जाओगे! अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस को दी जान से मारने की धमकी, बोला नहीं मानता हूं कोर्ट