पाकिस्तानी आवाम महंगाई से जूझ रही है। आज जानेंगे कि भारत की तुलना में पाकिस्तान में कितनी महंगाई है। वहां पर आलू-टमाटर और दूध किस भाव पर बिक रहे हैं।
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान भले ही एक समय में आजाद हुआ हो लेकिन दोनों देशों में जमीन-आसमान का अंतर है। भारत जहां तरक्की पर तरक्की करता हुआ जा रहा है वहीँ पाकिस्तान अपने मुलभूत जरूरतों के लिए रोता रहता है। पाकिस्तानी आवाम महंगाई से जूझ रही है। आज जानेंगे कि भारत की तुलना में पाकिस्तान में कितनी महंगाई है। वहां पर आलू-टमाटर और दूध किस भाव पर बिक रहे हैं।
लो हो गया फैसला! ये नेता बनेगा दिल्ली का अगला CM, नाम सुनकर घबरा उठे केजरीवाल