Advertisement

नहीं देखी होगी ऐसी शादी…हर गेस्ट को लग्जरी सुविधाओं के साथ तोहफे में मिली इतनी मोटी रकम

नई दिल्ली: क्या आपने क्रेजी रिच एशियन्स फिल्म देखी है और उनकी अनोखी शादी के सीन्स याद हैं? ठीक उसी तरह रियल लाइफ में भी एक ऐसी ही अनोखी शादी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जो हमें क्रेजी रिच एशियन्स फिल्म की अनोखी शादी के सीन्स के बारे में याद दिलाता […]

Advertisement
नहीं देखी होगी ऐसी शादी…हर गेस्ट को लग्जरी सुविधाओं के साथ तोहफे में मिली इतनी मोटी रकम
  • June 28, 2024 8:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: क्या आपने क्रेजी रिच एशियन्स फिल्म देखी है और उनकी अनोखी शादी के सीन्स याद हैं? ठीक उसी तरह रियल लाइफ में भी एक ऐसी ही अनोखी शादी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जो हमें क्रेजी रिच एशियन्स फिल्म की अनोखी शादी के सीन्स के बारे में याद दिलाता है. इस वीडियो को ट्रैवल इन्फ्लुएंसर डाना चांग ने साझा किया है जिसमें मेहमानों को पैसे दिए गए.

वास्तविक जीवन में नहीं देखी होगी ऐसी शादी

ट्रैवल इन्फ्लुएंसर डाना चांग ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि वास्तविक जीवन में इतनी शानदार शादी पहले कभी न देखी गई जो एक क्रेज़ी रिच एशियाई शादी में दिखती है. इस शादी में कपल ने अपने मेहमानों को एक ऐसा तोहफा दिया, जिसे वे कभी नहीं भूलेंगे. वे सभी मेहमानों को चीन ले गए और पांच दिनों के शादी समारोह में पांच सितारा होटल में ठहराया. इन मेहमानों के लिए एक बेड़ा निजी परिवहन हमेशा उपलब्ध था और इस अनोखी शादी ने एशियाई देश में एक यूरोपीय माहौल ला दिया. जहां अखबारों पर दूल्हा-दुल्हन की तस्वीरों छपी थीं.

मेहमानों को दिया तोहफा

वहीं चीनी शादियों में मेहमान कपल के लिए पैसों से भरी लाल पॉकेट्स लाते हैं और उनके अच्छे भाग्य के लिए कामना करते हैं. लेकिन इस कपल ने इस परंपरा को उलट दिया, मेहमानों को ऐसा तोहफा दिया कि वो कभी नहीं भूल पाएंगे और इसके बदले में कुछ भी मेहमानों से नहीं लिया. कपल ने हर एक गेस्ट को शादी के उपहारों के अलावा एक रेड पॉकेट में $800 यानी 66 हजार रुपये दिए. वहीं इस वीडियो ने सबको हैरान कर दिया है.

नीतीश कुमार आज लेंगे बड़ा फैसला! बिहार से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज

Advertisement