नई दिल्ली : हर साल भारतीय खूब सारा पैसा कमाने के लिए विदेश जाते हैं. कुछ इसके लिए अमेरिका को चुनते हैं। कुछ कनाडा और ब्रिटेन देश में जाते है। लेकिन क्या आप मध्य यूरोप के एक ऐसे देश के बारे में जानते हैं, जहां ज़्लोटी नाम की करेंसी चलती है. सबसे बड़ी बात ये है कि यहां का एक रुपया भारत के करीब 21 रुपये के बराबर है. यानी अगर आप यहां 10 लाख रुपये कमाते हैं, तो ये भारत के 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा होगा. चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इस देश में आपको कैसे नौकरी मिल सकती है।

 

Explained: Which Material Is Used To Make Indian Currency Notes, No It's  Not Paper!Explained: Which Material Is Used To Make Indian Currency Notes, No It's  Not Paper!
हम आपको बता दें कि वह देश पोलैंड है। यहां के एक ज़्लोटी की कीमत भारत में करीब 21 रुपये है। अगर आपको यहां नौकरी मिलती है और आपकी सैलरी 1 लाख ज़्लोटी है, तो आपको भारतीय रुपये के हिसाब से 21 लाख रुपये मिलेंगे. अगर आप पोलैंड में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए . जैसे कि आपको अंग्रेजी के साथ-साथ पोलिश भाषा भी आनी चाहिए. अगर आपको अंग्रेजी और पोलिश दोनों आती है तो आपके लिए वहां नौकरी पाना आसान होगा। इसके अलावा आपके पास स्किल-बेस्ड डिग्री होनी चाहिए। दरअसल, यूरोप में इन दिनों स्किल्ड लेबर की भारी कमी है. इसलिए अगर आपके पास कोई हुनर ​​है तो आप वहां आसानी से अच्छी सैलरी वाली नौकरी पा सकते हैं।

क्या करना होगा?

अगर आप पोलैंड में सिर्फ काम के लिए रहना चाहते हैं तो आपको वर्क वीजा परमिट की जरूरत होगी। अगर आपको पोलैंड की किसी बड़ी कंपनी में नौकरी मिल जाती है तो आपको यह वीजा आसानी से मिल जाएगा। दरअसल, वहां की कंपनियों में एक विंग है जो विदेशी कर्मचारियों को वर्क वीजा परमिट दिलाने में मदद करती है।

45 साल बाद पोलैंड पहुंचे पीएम मोदी

आपको बता दें, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर पोलैंड की राजधानी वारसॉ पहुंचे हैं। 45 साल में यह पहला मौका है जब कोई भारतीय पीएम पोलैंड पहुंचा है। इससे पहले साल 1979 में मोरारजी देसाई बतौर भारतीय पीएम पोलैंड गए थे।

 

ये भी पढ़ें: भारत माता की जय नहीं बोलूंगा… लेडी का फोटो लगाकर पूजते है, धर्म के खिलाफ पर बोलूंगा