Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • थाईलैंड भी ले जा सकते हैं अपनी कार! जानिए कैसे

थाईलैंड भी ले जा सकते हैं अपनी कार! जानिए कैसे

नई दिल्ली: इंटरनेशनल ट्रिप को लेकर भारतीयों का सपना होता है. वे अपनी इंटरनेशनल ट्रिप को यादगार बनाने के लिए कुछ खास करते हैं, आज हम इसको लेकर आपको आइडिया देने वाले हैं, जिससे आपकी इंटरनेशनल ट्रिप यादगार बन जाएगी. इस ट्रिप को आप बाई रोड ही पूरी कर सकते हैं. भारतीयों के लिए थाईलैंड […]

Advertisement
थाईलैंड भी ले जा सकते हैं अपनी कार! जानिए कैसे
  • April 7, 2024 5:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: इंटरनेशनल ट्रिप को लेकर भारतीयों का सपना होता है. वे अपनी इंटरनेशनल ट्रिप को यादगार बनाने के लिए कुछ खास करते हैं, आज हम इसको लेकर आपको आइडिया देने वाले हैं, जिससे आपकी इंटरनेशनल ट्रिप यादगार बन जाएगी. इस ट्रिप को आप बाई रोड ही पूरी कर सकते हैं. भारतीयों के लिए थाईलैंड पसंदीदा जगह है, यहां खूब मौज मस्ती की जा सकती है. आइए जानते हैं कि यहां कैसे पहुंच सकते हैं।

आपको बता दें कि थाईलैंड के लिए उड़ानें भी उपलब्ध हैं, लेकिन रोड ट्रिप से जान का एक अलग ही मजा है. अगर आप भारत से थाईलैंड जाना चाहते हैं तो आपको 3 देशों से होकर जाना होगा. आप अपनी यात्रा मोरेह से शुरू कर सकते हैं. थाईलैंड पहुंचने के लिए मोरेह से मायसोट तक 1360 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है. इस तरह की अंतरराष्ट्रीय यात्रा का अलग ही अनुभव होता है।

अवधि-लागत की जानकारी

थाईलैंड की सड़क यात्रा में लगने वाला समय आपके ब्रेक की गति पर निर्भर करता है. अगर आप योजना के अनुसार चलते हैं तो 12 से 15 दिन का समय लगेगा. परमिट शुल्क और दस्तावेजीकरण को छोड़कर इस यात्रा का अनुमानित लागत पांच लाख हो सकता है।

यह भी पढ़े-

IPL 2024: विराट कोहली ने छोड़ा सुरेश रैना को पीछे, IPL में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले प्लेयर बने

Advertisement