Inkhabar logo
Google News
7 अक्टूबर को इजरायल में कत्लेआम से पहले बीबी बच्चों के साथ टनल में छिपा था याह्या सिनवार, देखें  Video

7 अक्टूबर को इजरायल में कत्लेआम से पहले बीबी बच्चों के साथ टनल में छिपा था याह्या सिनवार, देखें Video

नई दिल्लीः इजराइली रक्षा बलों के प्रवक्ता ने शनिवार शाम को हमास नेता और 7 अक्टूबर के हमलों के मास्टरमाइंड याह्या सिनवार का एक नया वीडियो जारी किया। दावा किया गया कि यह वीडियो 6 अक्टूबर 2023 का है। इसके एक दिन बाद हमास के लड़ाके इजराइल में घुस आए और तबाही मचाई। आईडीएफ के मुताबिक 7 अक्टूबर 2023 के भीषण हमलों से एक दिन पहले यानी 6 अक्टूबर को सिनवार अपने परिवार के साथ एक सुरंग में देखा गया था, जिसमें उसके बच्चे और पत्नी भी नजर आ रहे थे। फुटेज में जो दिख रहा है उसके मुताबिक सिनवार लंबे समय तक अंडरग्राउंड रहने की तैयारी कर रहा था और अंडरग्राउंड रहकर ही खाने-पीने का सामान और अन्य सामान जुटा रहा था।

🎥DECLASSIFIED FOOTAGE:

Sinwar hours before the October 7 massacre: taking down his TV into his tunnel, hiding underneath his civilians, and preparing to watch his terrorists murder, kindap and rape. pic.twitter.com/wTAF9xAPLU

— LTC Nadav Shoshani (@LTC_Shoshani) October 19, 2024

आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगरी ने कहा कि 6 अक्टूबर की देर रात सामने आए वीडियो में सिनवार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक भूमिगत सुरंग में आगे-पीछे घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। हगरी ने कहा कि इससे एक बार फिर साबित होता है कि हमास आतंकी संगठन के नेता, चाहे वे कोई भी हों, उन्हें गाजा के निवासियों द्वारा चुकाई गई कीमत की परवाह नहीं है। वे उन्हें केवल मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करते हैं और उनके अस्तित्व को लेकर चिंतित हैं। यह वीडियो इसका एक उदाहरण है।

1200 लोग मारे गए

7 अक्टूबर को गाजा सीमा के पास इजरायली समुदायों पर हमास के हमलों में कम से कम 1,200 लोग मारे गए और 252 इजरायली और विदेशी बंधक बनाए गए। शेष 97 बंधकों में से 30 से अधिक को मृत घोषित कर दिया गया है। हमास ने 2014 और 2015 से दो इजरायली नागरिकों को भी बंदी बना रखा है और 2014 में मारे गए दो सैनिकों के शव भी बरामद किए हैं।

Also Read- जेल में भी हीरो से कम नही रहता लॉरेंस बिश्नोई, गैंगस्टर के भाई का दावा ‘हर साल खर्च होते हैं 40 लाख’

राहुल गांधी हों लॉरेंस बिश्नोई का अगला टारगेट! इस एक्टर ने कर दी मांग, FIR दर्ज

Tags

Ayatollah Khameneideathgazahamas leaderhindi newsinkhabarIranisraelYahya Sinwar
विज्ञापन