October 18, 2024
Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • याह्या सिनवार तो नर्क में गया, अब कौन बनेगा हमास का लीडर? यह 5 नेता संभाल सकता है कमान
याह्या सिनवार तो नर्क में गया, अब कौन बनेगा हमास का लीडर? यह 5 नेता संभाल सकता है कमान

याह्या सिनवार तो नर्क में गया, अब कौन बनेगा हमास का लीडर? यह 5 नेता संभाल सकता है कमान

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : October 18, 2024, 3:59 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली। इजरायली आर्मी ने हमास चीफ याह्या सिनवार को मार दिया है। सिनवार वहीं शख्स था जिसके आदेश पर पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर बड़ा हमला किया था। याह्या सिनवार की मौत के बाद से हमास के तेवर डाउन होंगे। साथ ही संगठन अपने युद्ध की नीतियों में भी बदलाव कर सकता है। उसकी मौत के बाद से यह सवाल उठ रहे हैं कि अब हमास का नया लीडर कौन बनेगा। इसमें कुछ नेताओं के नाम सामने उभर कर आये हैं-

महमूद अल-जहर: यह हमास के संस्थापक सदस्यों में से है। संगठन के अंदर एक रूढ़िवादी और कट्टर विचारधारा वाले नेता के रूप में जाना जाता है। अल-जहर फिलिस्तीनी विधान परिषद में विदेश मंत्री रह चुका है। 1992 और 2003 में इजरायल ने मारने की कोशिश की थी लेकिन सफल नहीं हो पाया था।

मूसा अबू मरजौर्क: यह भी हमास की स्थापना करने वाले सदस्यों में शामिल है। मूसा के ऊपर आतंकी हमलों की फंडिंग करने का आरोप लग चुका है। अमेरिका में गिरफ्तार भी किया जा चुका है।

मोहम्मद सिनवार: याह्या सिनवार का भाई मोहम्मद सिनवार भी हमास के उत्तराधिकारी के रूप में सामने आ रहा है। वह अपने भाई याह्या सिनवार की तरह ही क्रूर और कट्टरपंथी विचारधारा वाला है।

खालिद मशाल: हमास प्रमुख बनने में खालिद मशाल का नाम भी सामने आ रहा है। हालांकि यह उसके लिए काफी मुश्किल होगा क्योंकि इसने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ विद्रोह का समर्थन किया था।

खलील अल-हय्या: इजरायल के साथ शांति वार्ता के प्रमुख वार्ताकार रहे खलील अल-हय्या का नामा भी हमास प्रमुख बनने की लिस्ट में आ रहा है। इससे पूर्व वह इस्माइल हानिया का संभावित उत्तराधिकारी माना जा रहा था लेकिन गद्दी सिनवार को मिली।

 

खत्म होगा हमास-इजराइल युद्ध, नेतन्याहू की एक शर्त पर अटकी बात!

 

तड़पा-तड़पा कर मारा! मौत से पहले रेंगने लगा सिनवार, Video देखकर 57 मुस्लिम देशों की उड़ी नींद

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन