नई दिल्ली. आपने आज तक हवाई जहाज़ जेट्स और हेलीकाप्टर को ही उड़ते देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी किसी बाइक को उड़ते हुए देखा है. आज हम आपके लिए लाएं हैं एक ऐसी ही बाइक जो हवाई सफ़र करती है. बता दें कि जापान की कंपनी ALI Technologies ने पेश किया है दुनिया की पहली उड़ने वाली बाइक ( Xturismo Bike ) इस कंपनी ने दुनिया की पहली व्यावहारिक होवर बाइक XTURISMO लिमिटेड वर्जन का एक प्रदर्शन उड़ान का वीडियो भी जारी किया है.
बता दें कि यह बाइक यह बाइक पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक इंजन से लैस है. कंपनी का लक्ष्य 2025 तक इस फ्लाइंग बाइक का पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वर्जन लाना है. हालांकि इस बाइक की स्पीड को लेकर कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है. हालांकि बाइक के ट्रयाल प्रदर्शन के दौरान इसे लगभग 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ते देखा गया है.
वहीं, बाइक के डाइमेंशन की बात करें तो XTURISMO फ्लाइंग बाइक की लंबाई 3.7 मीटर, चौड़ाई 2.4 मीटर और ऊंचाई 1.5 मीटर है और इसमें केवल एक ही पायलट बैठ सकता है. कंपनी के मुताबिक, उड़ने वाली बाइक का क्रूज़िंग टाइम 30 से 40 मिनट के बीच है और इसका वज़न 300 किलोग्राम के करीब है. कम्पनी का कहना है कि वह इस बाइक की सिर्फ 200 यूनिट्स ही बनाएंगी. वहीं इस बाइक की कीमत लगभग साढ़े पांच करोड़ बताई जा रही है. डिलीवरी की बात करें तो इस बाइक की डिलीवरी अगले साल के शुरूआती छमाही में हो सकती है.
इन वायरल तस्वीरों पर विशाल आदित्य सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हां,…
कल्पना गांडेय सीट से चुनावी मैदान में हैं। हालांकि इस बार वह अपनी ही सीट…
करेले का स्वाद कड़वा और भिंडी का स्वाद थोड़ा चिपचिपा होता है. अगर आप इन्हें…
चुनाव परिणाम आने के बाद से बीजेपी गुट में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है।…
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोपरी-पाचपाखाड़ी सीट से बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं.…
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले साकोली सीट से पीछे चल रहे हैं. बताया…