नई दिल्ली। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी तीन दिन की यात्रा के दौरान सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ-साथ गल्फ़ के अन्य नेताओं से भी मुलाकात की है।
इस मुलाकात के बाद अमेरिका की चिंताओं में इजाफा हो गया है। साथ ही चीन एवं अरब देशों ने तमाम समझौतों पर भी दस्तख़त किए।
शी जिनपिंग ने तीन दिन की यात्रा के दौरान सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात कर 34 समझौतों का ऐलान भी सार्वजनिक किया है। इन समझौतों में चीन की बड़ी टैंक कंपनी ख़्वावे भी शामिल है।
इन समझौतों में हाइड्रोजन एनर्जी से हाउसिंग तक तमाम चीजें शामिल हैं हम आपको बता दें कि चीन, सऊदी अरब का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है। पिछले साल ही इन दोनों देशों के बीच 87 अरब डॉलर से ज्यादा का कारोबार हुआ था।
इस मुलाकात को लेकर अमेरिका का चिंताएं इसलिए बढ़ गई हैं कि, चीन आखिर मिडिल ईस्ट में करना क्या चाहता है। रूस अमेरिका का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी है, चीन और रूस की दोस्ती के चलते चीन भी अमेरिका की नज़रों में चुभता है जिसकी हर एक गतिविधि पर अमेरिका की नजर रहती है।
इस दौरान अमेरिका का कहना है कि, चीन के बढ़ते असर की वजह से मध्य एशिया के इस इलाके की स्थिरता के लिए ख़तरा बढ़ सकता है।
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…