एक्स प्लेटफॉर्म ग्लोबल आउटेज का हुआ शिकार, यूजर्स को हो रही परेशानी, नजर आ रहा है ये मैसेज

नई दिल्ली: दुनिया का जाना माना सोशल मीडिया और माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर एक बार फिर से मुश्किलों में फंस गया है। जानकारी के अनुसार आज सुबह 9 बजे के आस-पास प्लेटफॉर्म एक्स ग्लोबल आउटेज का एक बार फिर से शिकार हुआ है। इससे प्लेटफॉर्म एक्स पर हर एक्टिव यूजर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यूजर्स ने की सर्विस डाउन होने की शिकायत

जानकारी के अनुसार भारत के अलावा कई देशों से लोग सर्विस डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं। लोगों को एक्स के आउटेज का सामना करना पड़ रहा है। पॉपुलर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर के इस तरह से ग्लोबल आउटेज का शिकार होने पर कंपनी की तरफ से अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी ने किसी भी तरह की जानकारी इस आउटेज को लेकर शेयर नहीं की है। फिलहाल धिकांश सर्विसेस अचानक डाउन होने से यूजर्स ऐप में एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं और उनको काफी परेशानी हो रही है।

अधिकांश देशों हुए शिकार

जानकारी के अनुसार सर्वर कनेक्शन के कारण लगभग लगभग 57% लोगों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। X ऐप में समस्याओं की जानकारी 36% यूजर्स ने दी है। दुनियाभर के अलग-अलग देशों में रहने वाले यूजर्स को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में लॉगिन करने में परेशानी हो रही हैं। इसके अलावा मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता, नागपुर और साथ ही लखनऊ, जयपुर और पटना सहित कई शहरों में X ऐप के यूजर्स ने आउटेज रिपोर्ट की है।

Also Read…

विकाराबाद में जान बचाने के लिए रेलवे ट्रैक पर लेटी पर हो गया कुछ ऐसा…

राज्यसभा में NDA को मिली बहुमत, अब वक्फ बिल पास होने से कैसे रोकेगा विपक्ष?

Tags

global outageinkhabarthis message is visibleToday Newsusers are facing difficultiesX platform
विज्ञापन