Advertisement

दुनिया का सबसे छोटा आदमी, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में किया नाम दर्ज

नई दिल्ली: ईरान के “अफशीन इस्माइल” गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के घोषित चौथे सबसे छोटे कद के आदमी हैं. बुर्ज खलीफा देखना उनका सबसे बड़ा सपना था। ईरान के अफशीन इस्माइल दुनिया के सबसे छोटे कद के मनुष्य है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों ने उनकी वास्तविक लंबाई नापी है. अफशीन की कुल लंबाई 65.24 सेंटिमीटर […]

Advertisement
दुनिया का सबसे छोटा आदमी, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में किया नाम दर्ज
  • December 17, 2022 11:58 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: ईरान के “अफशीन इस्माइल” गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के घोषित चौथे सबसे छोटे कद के आदमी हैं. बुर्ज खलीफा देखना उनका सबसे बड़ा सपना था।

ईरान के अफशीन इस्माइल दुनिया के सबसे छोटे कद के मनुष्य है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों ने उनकी वास्तविक लंबाई नापी है. अफशीन की कुल लंबाई 65.24 सेंटिमीटर है. अफशीन इस्माइल घादेरज़ादेह अभी 20 साल का है. अफशीन इस्माइल आज़रबाइजान एक छोटे से गांव में रहते है।

पहले एडवर्ड नीनो हेरनानडेज के नाम था यह रिकॉर्ड

वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करने के लिए उन्हें दुबई लाया गया था. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों के अनुसार वह पिछले रिकॉर्ड वाले इंसान से 2.7 इंच छोटे हैं. यह रिकॉर्ड इससे पहले कोलंबिया के एडवर्ड नीनो हेरनानडेज के नाम था।

अफशीन का कठिनाइयों से भरा जीवन

अफशीन के माता-पिता ने उसके जन्म से पहले अपने 2 बच्चे खो दिए थे. अफशीन ही उनकी एकलौती संतान है. अफशीन का जन्म 700 ग्राम वजन के साथ हुआ था. जिसमें एक आनुवंशिक विकार जो एक प्रकार का प्रारंभ बौनापन था. अफशीन मोबाइल फोन का प्रयोग करने के लिए संघर्ष करते है क्योंकि यह उसके लिए आसान नहीं है।

अपने छोटे कद की वजह से वह स्कूल भी नहीं जा पाए, जिसका असर उनकी पढाई पर पड़ा है. हालांकि वह इस बात से खुश हैं कि हाल ही में उन्होंने खुद का नाम लिखना सीखा है. अफशीन ने बताया कि उन्हें फिट होने वाले कपड़े खोजने में काफी समस्याएं होती है. वह केवल वही कपड़े पहन सकते है जो 3 साल के बच्चे में हो जाए. लेकिन उन कपड़ों की डिजाइन उनकी उम्र के अनुसार नहीं होती है. उनके पूरे गांव में उनके लिए नौकरी नहीं है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement