October 17, 2024
Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • विश्व की सबसे महंगी लकड़ी, 1 किलो की कीमत में आ जाएगी एक लग्जरी कार
विश्व की सबसे महंगी लकड़ी, 1 किलो की कीमत में आ जाएगी एक लग्जरी कार

विश्व की सबसे महंगी लकड़ी, 1 किलो की कीमत में आ जाएगी एक लग्जरी कार

  • Google News

नई दिल्ली: दुनियाभर में कई ऐसी चीजें हैं जो अपनी कीमतों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. इनमें से कुछ के दाम अचंभित करने वाले होते हैं. ऐसा ही अचंभित कर देने वाले लकड़ी के बारे में आज हम आपको बताएंगे।

एक किलो लकड़ी की कीमत 8 लाख रुपये

इससे पहले चंदन की लकड़ी की कीमत को जानना जरूरी है. चंदन की लकड़ी औसतन 7 से 8 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिलती है, लेकिन चंदन दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी नहीं है. जिस लकड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं वो अफ्रीकन ब्लैक वुड है, जिसका कीमत 8 हजार पाउंड यानी 7 से 8 लाख रुपये प्रति किलो है।

25-40 फीट ऊंचा होता है यह पेड़

अफ्रीकन ब्लैक वुड पेड़ का औसतन ऊंचाई करीब 25-40 फीट तक होता है. यह पेड़ सिर्फ 26 देशों में पाया जाता है. मूलरूप से यह पेड़ अफ्रीकी महाद्वीप के मध्य और दक्षिणी भागों में सबसे अधिक पाया जाता है. अगर इस पेड़ की लकड़ी किसी के हाथ 6-7 किलो लग जाए तो वह उन्हें बेचकर एक अच्छा घर भी खरीद सकता है।

एक पेड़ उगाने में लगता है 60 साल का समय

इस पेड़ की लकड़ी की कीमत ज्यादा होने की एक वजह इसकी संख्या बहुत कम है. इस पेड़ को दुनिया में सबसे अधिक दुर्लभ माना जाता है. इसके एक पेड़ को उगाने में करीब 60 साल लग जाता है. इन सब वजहों से ही इसके कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अधिक डिमांड और संख्या बहुत कम होने की वजह से अब इस लकड़ी की अवैध तस्करी भी हो रही है. अफ्रीकन ब्लैकवुड से कई लग्जरी फर्नीचर और बांसुरी, कुछ खास म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट और कई संगीत वाद्ययंत्र तैयार किए जाते हैं, क्योंकि इस लकड़ी का प्रयोग खास प्रोडक्ट बनाने में होता है, इसलिए इतनी महंगी होती है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन