नई दिल्ली: 2015 में बना दुनिया का सबसे महंगा गिटार एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहा हैं. गिनीड वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने सबसे कीमती गिटार की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया है. गिनीज बुक ने सबसे महंगा गिटार से जुड़ी कई जानकारियां भी दी है. गिनीड वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा अपलोड किए गए फोटो […]
नई दिल्ली: 2015 में बना दुनिया का सबसे महंगा गिटार एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहा हैं. गिनीड वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने सबसे कीमती गिटार की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया है. गिनीज बुक ने सबसे महंगा गिटार से जुड़ी कई जानकारियां भी दी है. गिनीड वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा अपलोड किए गए फोटो में यह गिटार बहुत ही खूबसूरत लग रहा है. दुनिया के सबसे कीमती और सबसे ज्यादा हीरे लगे हुए गिटार का नाम “एडन ऑफ कोरोनेट” है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार दुनिया के सबसे महंगा गिटार की कीमत 16 करोड़ रुपए है. इस गिटार में 11441 हीरे और 18 कैरेट गोल्ड लगने की वजह से बेहद खूबसूरत दिखता है।
गिब्सन कंपनी और ज्वैलरी डिजाइनर आरोन शुम ने इस गिटार को बनाया है. इस गिटार को बनाने में 700 से अधिक दिन का समय लगा है और इन्हें 68 लोगों ने मिसकर बनाया है. इस गिटार को तैयार करने में हर एक पहलुओं को ध्यान में रखा गया है. कुछ लोगों का कहना है कि इस गिटार को हीरों से कवर कर लुक को बेकार कर दिया गया है और ये किसी काम का नहीं बस दिखावट है. लेकिन आपको बता दें कि ऐसा नहीं है इस गिटार को अन्य गिटार की तरह बजाया भी जा सकता है. इस गिटार को बजाते हुए एक वीडियो कोरोनेट डायमंड मयूज्यिम ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड भी किया है. हीरे की वजह से किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है, बल्कि गिटार को आसानी से बजाया जा सकता है।
The most valuable guitar in the world is valued at $2 million.
Called 'Eden of Coronet', it is adorned with 11,441 pieces of diamond and 18k white gold.
It was created by Aaron Shum from Hong Kong. pic.twitter.com/TI6fUS07yR
— Guinness World Records (@GWR) March 15, 2023
इंटरनेट पर इस गिटार को लेकर लोग तरह-तरह की अपनी प्रतिक्रियाएं दे कर रहे हैं. कुछ लोग इस गिटार देखकर खूब तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे एक अच्छे गिटार की बराई बता रहे हैं।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार