दुनिया की सबसे खतरनाक मछली, सायनाइड से 1200 गुना अधिक जहरीली, जानिए इनकी खासियत

नई दिल्ली: आमतौर पर मछली को शक्तिवर्द्धक आहार माना जाता है. नॉनवेज खाने वाले इसे भरपूर खाते हैं. डॉक्टर भी अक्सर इसे खाने की राय देते हैं. लेकिन क्या आपको पता हैं कि कुछ मछलियां इतनी जहरीली होती हैं जिन्हें खाने के बारे में आप सोच भी नहीं सकते है। आमतौर पर मछली को शक्तिवर्द्धक […]

Advertisement
दुनिया की सबसे खतरनाक मछली, सायनाइड से 1200 गुना अधिक जहरीली, जानिए इनकी खासियत

Deonandan Mandal

  • November 26, 2022 2:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: आमतौर पर मछली को शक्तिवर्द्धक आहार माना जाता है. नॉनवेज खाने वाले इसे भरपूर खाते हैं. डॉक्टर भी अक्सर इसे खाने की राय देते हैं. लेकिन क्या आपको पता हैं कि कुछ मछलियां इतनी जहरीली होती हैं जिन्हें खाने के बारे में आप सोच भी नहीं सकते है।

आमतौर पर मछली को शक्तिवर्द्धक आहार माना जाता है. नॉनवेज खाने वाले इसे भरपूर खाते हैं. डॉक्टर भी अक्सर इसे खाने की राय देते हैं. लेकिन क्या आपको पता हैं कि कुछ मछलियां इतनी जहरीली होती हैं जिन्हें खाने के बारे में आप सोच भी नहीं सकते है. ये इतनी जहरीली होती हैं कि आपकी जान सेकेंडों में जा सकती है. ब्रिटेन के समुद्र तट पर एक ऐसी ही जहरीली मछली मिली है. यह मछली सायनाइड से 1,200 गुना अधिक जहरीली होती है. आप जानते होंगे कि सायनाइड को दुनिया के सबसे खतरनाक जहर माना जाता है. इसे खाने के बाद कुछ ही सेकेंड में इंसान की मृत्यु हो सकती है।

परिवार के साथ घूमने के दौरान मिली मछली

रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन के समुद्र तट पर मिली इस मछली का नाम Oceanic Puffer कहा जा रहा है. टेट्राओडोंटिडे प्रजाति की यह मछली बहुत ही जहरीली होती है. इस खतरनाक मछली को खोज करने वाली कॉन्स्टेंस मॉरिस ने देखा था. वह परिवार के साथ जब घूम रही थी, तभी अचानक उनकी नजर समुद्र किनारे पड़े एक विचित्र से जीव पर पड़ी. इसके बाद उन्होंने पास जाकर चेक किया तो वह Oceanic Puffer नामक जहरीली मछली साबित हुई।

मछली की लंबाई 12 इंच

कॉन्स्टेंस मॉरिस ने इस मछली को देखने के बाद इसके बारे में काफी जानकारी दिया. उन्होंने बताया कि इस मछली की लंबाई लगभग 12 इंच लंबी थी. इसके दांत भी बाहर थे जो बिल्कुल चोंच की तरह दिखाई देते थे. मछली का चेहरा भी देखने में काफी भयजनक है।

एक साथ 30 लोगों को मार सकती है अकेले

रिपोर्ट के मुताबिक इस मछली में इतना जहर होता है कि वह अकेले 30 लोगों की जान ले सकते हैं. इसके जहर से बचने के लिए कोई दवाई भी अभी उपल्बध नहीं है. यही कारण है कि एक्सपर्ट इस जहरीली मछली से दूर रहने की सलाह देते हैं. विशेषज्ञ का मानना हैं कि यह मछली दुर्लभ मौकों पर ही ब्रिटिश तटों पर निकलती है. यह मछली आमतौर पर महासागरों में पाई जाती है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement