नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया के कॉनवे नेशनल पार्क में दुनिया का सबसे बड़ा मेंढक मिला था, जिसका वजन एक नवजात बच्चे के बराबर था, हालांकि पर्यावरण को होने वाले खतरे के कारण इस मेंढक को मार दिया गया. आपको बता दें कि वह एक केन टोड था और इसके साइज को देखते हुए […]
नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया के कॉनवे नेशनल पार्क में दुनिया का सबसे बड़ा मेंढक मिला था, जिसका वजन एक नवजात बच्चे के बराबर था, हालांकि पर्यावरण को होने वाले खतरे के कारण इस मेंढक को मार दिया गया. आपको बता दें कि वह एक केन टोड था और इसके साइज को देखते हुए इसका नाम “Toadzilla” रखा गया।
ऑस्ट्रेलिया में मिलने वाले दुनिया के सबसे बड़े मेंढक का वैज्ञानिक नाम राइनेला मरीना है, इसका वजन लगभग 2.7 किलो का था. कहा जा रहा है कि इस प्रजाति का सबसे बड़ा टोड था.
19 जनवरी 2023 को जब रेंजर्स काइली ग्रे “कॉनवे नेशनल पार्क” में काम कर रहे थे, तब उनकी नजर एक विशाल टोड पर पड़ी. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए बताया कि एक मॉन्स्टर केन टोड को देखकर वे हैरान रह गए. इसका वजन एक नवजात बच्चे के बराबर है।
रेंजर काइली ग्रे ने कहा कि ईमानदारी से बताऊं तो मुझे इस पर यकीन नहीं हुआ, मैंने इतना बड़ा मेंढक आज तक नहीं देखा था, जब मैं इसके पास गया तो केन टोड फड़फड़ाने लगा, तब मैंने इसे सुपरवाइजर को दिखाया।
रेंजर काइली ग्रे के अनुसार मादा केन टोड एक सीज़न में करीब 30 हज़ार अंडे दे सकती है और ये जानवर काफी जहरीला होता है, जिससे दूसरे जानवरों को विलुप्त होने का खतरा रहता है।
रेंजर काइली ग्रे का कहना है कि उसके मुंह में जो भी फिट हो जाए उसे आसानी से खा सकता है. इसमें रेप्टाइल, कीड़े और छोटे स्तनधारी भी शामिल हैं. केन टोड के अवशेषों को आगे के विश्लेषण के लिए “क्वींसलैंड म्यूज़ियम” में रखा गया है।
Rangers conducting track work in Conway National Park, near Airlie Beach, were shocked to find a monster cane toad beside the Conway Circuit last week. The animal weighed 2.7kg. She has been euthanised due to the environmental damage they cause.https://t.co/2A9aKpalow pic.twitter.com/cSiYwBgr62
— Queensland Environment (@QldEnvironment) January 19, 2023
ऑस्ट्रेलिया में मिलने वाले दुनिया के सबसे बड़ा मेंढक को ट्विटर अकाउंट पर शेयर करने के बाद अब तक 30 हजार से अधिक लोग देख चुके है. वहीं 100 से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।