Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में मिला दुनिया का सबसे बड़ा मेंढक, जानकर रह जाएंगे दंग

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में मिला दुनिया का सबसे बड़ा मेंढक, जानकर रह जाएंगे दंग

नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया के कॉनवे नेशनल पार्क में दुनिया का सबसे बड़ा मेंढक मिला था, जिसका वजन एक नवजात बच्चे के बराबर था, हालांकि पर्यावरण को होने वाले खतरे के कारण इस मेंढक को मार दिया गया. आपको बता दें कि वह एक केन टोड था और इसके साइज को देखते हुए […]

Advertisement
Ken Todd
  • February 18, 2023 9:22 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया के कॉनवे नेशनल पार्क में दुनिया का सबसे बड़ा मेंढक मिला था, जिसका वजन एक नवजात बच्चे के बराबर था, हालांकि पर्यावरण को होने वाले खतरे के कारण इस मेंढक को मार दिया गया. आपको बता दें कि वह एक केन टोड था और इसके साइज को देखते हुए इसका नाम “Toadzilla” रखा गया।

ऑस्ट्रेलिया में मिलने वाले दुनिया के सबसे बड़े मेंढक का वैज्ञानिक नाम राइनेला मरीना है, इसका वजन लगभग 2.7 किलो का था. कहा जा रहा है कि इस प्रजाति का सबसे बड़ा टोड था.

19 जनवरी 2023 को जब रेंजर्स काइली ग्रे “कॉनवे नेशनल पार्क” में काम कर रहे थे, तब उनकी नजर एक विशाल टोड पर पड़ी. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए बताया कि एक मॉन्स्टर केन टोड को देखकर वे हैरान रह गए. इसका वजन एक नवजात बच्चे के बराबर है।

रेंजर काइली ग्रे ने कहा कि ईमानदारी से बताऊं तो मुझे इस पर यकीन नहीं हुआ, मैंने इतना बड़ा मेंढक आज तक नहीं देखा था, जब मैं इसके पास गया तो केन टोड फड़फड़ाने लगा, तब मैंने इसे सुपरवाइजर को दिखाया।

रेंजर काइली ग्रे के अनुसार मादा केन टोड एक सीज़न में करीब 30 हज़ार अंडे दे सकती है और ये जानवर काफी जहरीला होता है, जिससे दूसरे जानवरों को विलुप्त होने का खतरा रहता है।

रेंजर काइली ग्रे का कहना है कि उसके मुंह में जो भी फिट हो जाए उसे आसानी से खा सकता है. इसमें रेप्टाइल, कीड़े और छोटे स्तनधारी भी शामिल हैं. केन टोड के अवशेषों को आगे के विश्लेषण के लिए “क्वींसलैंड म्यूज़ियम” में रखा गया है।

ऑस्ट्रेलिया में मिलने वाले दुनिया के सबसे बड़ा मेंढक को ट्विटर अकाउंट पर शेयर करने के बाद अब तक 30 हजार से अधिक लोग देख चुके है. वहीं 100 से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।

Tripura Election 2023: आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग, 3337 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम

 

Advertisement