नई दिल्ली: आज के समय में मोबाइल फोन ने दैनिक जीवन की गतिविधियों को आसान बना दिया है, लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया का पहला मोबाइल फोन किसने बनाया और कौन सी कंपनी बनाया है ? अगर नहीं, तो आज हम आपको इनसे जुड़ी हर एक बात बताएंगे.
दुनिया का पहला मोबाइल फोन का इस्तेमाल 3 अप्रैल 1973 में पहली बार किया गया था, इस मोबाइल फोन को अमेरिकन इंजीनियर मार्टिन कूपर ने बनाया था. अगर कंपनी की बात की जाए तो दुनिया का पहला मोबाइल फोन बनाने वाले मोटोरोला है. आपको बता दें कि दुनिया का पहला मोबाइल फोन बनाने वाले इंजीनियर मार्टिन कूपर ने 1970 में मोटोरोला कंपनी में ज्वाइन किया था, जॉइनिंग लेने के 3 साल बाद ही अपना जलवा दिखा दिया.
अमेरिकन इंजीनियर मार्टिन कूपर ने जिस मोबाइल फोन को बनाया, उसका वजन करीब 2 किलो था. इस फोन को इस्तेमाल करने के लिए एक बड़ी बैटरी को कंधे पर रखकर चलना पड़ता था. इसके अलावा दुनिया का मोबाइल फोन एक बार चार्ज होने पर केवल 30 मिनट तक बात होता था, वहीं दूसरी बार इस्तेमाल करने के लिए 10 घंटा चार्ज करना पड़ता था. मोटोरोला कंपनी द्वारा बने पहले फोन की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत लगभग 2700 अमेरिकी डॉलर ( 2 लाख रुपए ) थी।
बता दें कि अमेरिकन इंजीनियर मार्टिन कूपर की उम्र 95 साल है. कुछ दिनों पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी है कि वह खुद अपने पूरे समय में केवल 5 फीसदी ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं. मार्टिन कूपर के अनुसार वह दिनभर में सिर्फ 72 मिनट ही मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा है, विकास की जीत! सुशासन की जीत! एकजुट होकर…
महेश चौगुले पहली बार 2015 में विधायक बने थे और वह पिछले तीन बार से,…
जेएमएम के नेतृत्व वाला गठबंधन 56 सीटें जीतता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, बीजेपी…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे शनिवार को आ गए, लेकिन चुनाव के दौरान इस्लामिक…
नई दिल्ली: यूपी की विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव में से बीजेपी ने 5…
इस चुनाव में असली टेस्ट तो राहुल गांधी का हुआ। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में…