नई दिल्ली: दुनिया में हर शख्स को अपने चेहरे से बेहद अधिक प्यार होता. वहीं दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी मौजूद है, जिनका कुदरती तौर पर चेहरा अजीब तरह का दिखने वाला होता है या फिर वो खुद अपना चेहरा अजीबो-गरीब शौक होने की वजह से विचित्र बना लेते है. ऐलेन डेविडसन नाम की […]
नई दिल्ली: दुनिया में हर शख्स को अपने चेहरे से बेहद अधिक प्यार होता. वहीं दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी मौजूद है, जिनका कुदरती तौर पर चेहरा अजीब तरह का दिखने वाला होता है या फिर वो खुद अपना चेहरा अजीबो-गरीब शौक होने की वजह से विचित्र बना लेते है.
ऐलेन डेविडसन नाम की एक महिला ने अपने चेहरे और शरीर पर 9,000 से ज़्यादा पियर्सिंग करा रखा है. ऐसा करने वाली ये दुनियाभर की अकेली ऐसी महिला है. ऐलेन के चेहरे पर हुई पियर्सिंग में लगे मेटल का वजन लगभग 3 किलो है.
जीसस चुय नाम का ये शख्स एसेव्स मेक्सिको का रहने वाला है. इस शख्स को लोग वुल्फ बॉय के नाम से भी जानते है. दरअसल वो एक दुर्लभ बीमारी के साथ पैदा हुए है, जिसे हाइपरट्रीचॉसिस कहते है. इस बीमारी में शरीर पर काफी बाल उगने लगते है.
वहीं गैरी टर्नर सबसे अधिक लचीले त्वाचा वाला शख्स है. इस शख्स का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. दरअसल गैरी टर्नर को एहलर्स-डैनलोस सिंड्रोम है, जिसमें उनकी त्वचा खिंचती है.
बता दें, मारिया जोस क्रिस्टना वैम्पायर वुमन के नाम से भी मशहूर है. ये महिला मेक्सिको की रहने वाली है. वहीं मारिया 4 बच्चे की मां भी है. सबसे चौंकाने वाली बात तो ये है कि इनके माथे पर सींग है.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, रॉल्फ बुचोलज़, दुनिया में सबसे ज़्यादा पियर्सिंग का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज़ करा चुके है. रॉल्फ ने अपने शरीर पर तकरीबन 453 पियर्सिंग करवाई है.
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस