Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • World Wide Web Anniversary: जानें कैसे यूज कर सकते हैं दुनिया की पहली वर्ल्ड वाइव वेब वेबसाइट info.cern.ch

World Wide Web Anniversary: जानें कैसे यूज कर सकते हैं दुनिया की पहली वर्ल्ड वाइव वेब वेबसाइट info.cern.ch

World Wide Web Anniversary: आज से ठीक 30 साल पहले 12 मार्च 1989 को दुनिया में सर्च इंजन गूगल ने वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) बनाया था. वैज्ञानिक टिम बर्नर ली ने वर्ल्ड वाइड वेब बनाया था. info.cern.ch दुनिया की पहली वेबसाइट थी. यूरोपियन रिसर्च ऑर्गनाइजेशन CERN की यह वेबसाइट ज्यादा दिन नहीं चल पाई. हालांकि, info.cern.ch को फिर से स्टोर किया गया है और यह आम लोगों के लिए उपलब्ध है. आप इस वेबसाइट पर जाकर गूगल की पहली वेबसाइट को देख सकते हैं.

Advertisement
World-Wide-Web-Anniversary
  • March 12, 2019 6:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः आज यानी 12 मार्च 2019 से ठीक 30 साल पहले सर्च इंजन गूगल ने वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) बनाया था. टिम बर्नर ली नामक यूरोपियन साइंटिस्ट ने वर्ल्ड वाइड वेब का अविष्कार किया था. info.cern.ch दुनिया की पहली वेबसाइट थी. यह वेबसाइट स्विटजरलैंड की राजधानी जिनिवा स्थित यूरोपियन रिसर्च ऑर्गनाइजेशन CERN की थी.

अब लोगों के मन में ये जानने की उत्सुकता है कि दुनिया की पहली वेबसाइट दिखती कैसी थी, क्योंकि बीते 30 वर्षों में वेबसाइट के क्षेत्र में इतने डिवेलपमेंट हो चुके हैं कि आजकल वेबसाइट का रूप काफी अनोखा हो गया है. अगर आप दुनिया की पहली वेबसाइट का रूप देखना चाहते हैं कि आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि info.cern.ch को फिर से स्टोर किया गया है और यह आम लोगों के लिए उपलब्ध है. आप इस वेबसाइट पर जाकर गूगल की पहली वेबसाइट को देख सकते हैं.

सर्न कंपनी ने तो इस वेबसाइट को फिर से चालू कराना चाहा और मशीन को रिस्टोर करने के साथ ही इसके आईपी एड्रेस को भी पहले जैसी स्थिति में लाना चाहा, लेकिन उनकी कोशिश सफल नहीं हो पाई. CERN ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि जब पहली वेबसाइट बनी, तब ज्यादा लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं था, लेकिन साइंटिस्ट टिम बर्नर ली की मेहनत का आखिरकार असर दिखा और वर्ल्ड वाइड वेब पर सर्न की पहली बेवसाइट ने कमाल मचा दिया.

उल्लेखनीय है कि भले ही वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) का आविष्कार वर्ष 1989 में हो गया हो, लेकिन साल 1993 में इसने पूरी दुनिया में काम करना शुरू किया. हालांकि, उस समय इंटरनेट तक सबकी पहुंच न होने के कारण लोगों को वर्ल्ड वाइड वेब के बारे में पता नहीं था. लेकिन बदलते समय के साथ टेक्नॉलजी और अडवांस होती गई और इंटरनेट तक लोगों की पहुंच आसान होने से आज करोड़ों लोग अहम जानकारियों के साथ ही दुनियाभर के फोटो, वीडियो देख सकते हैं और इसमें वर्ल्ड वाइड वेब की सबसे अहम भूमिका है.

Kumar Vishwas On Delhi Cm Arvind Kejriwal: कुमार विश्वास ने शायरी के जरिए अरविंद केजरीवाल को मारा ऐसा ताना कि मिर्जा गालिब भी शर्मा जाएं

Chowkidars Complaint Against Rahul Gandhi: चौकीदार चोर है के नारे को लेकर चौकीदारों ने पुलिस में की राहुल गांधी की शिकायत

Tags

Advertisement