नई दिल्ली: विश्व जल दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र (UN) ने एक रिपोर्ट जारी की है। मंगलवार यानी 22 मार्च को यूएन द्वारा जारी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पूरी दुनिया के 26 प्रतिशत लोगों की आबादी के पास पीने का साफ पानी नहीं है। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) विश्व जल विकास रिपोर्ट […]
नई दिल्ली: विश्व जल दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र (UN) ने एक रिपोर्ट जारी की है। मंगलवार यानी 22 मार्च को यूएन द्वारा जारी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पूरी दुनिया के 26 प्रतिशत लोगों की आबादी के पास पीने का साफ पानी नहीं है। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) विश्व जल विकास रिपोर्ट 2023 के अनुसार, स्वच्छ पानी और स्वच्छता तक सभी लोगों की पहुंच सुनिश्चित करने को लेकर इसकी सूचना दी गई है।
इस रिपोर्ट के एडिटर इन चीफ रिचर्ड कॉनर ने एक समाचार सम्मेलन में बताया कि लक्ष्यों को पूरा करने की एस्टिमेटिड लागत तकरीबन 600 बिलियन अमेरीकी डॉलर और 1 ट्रिलियन अमेरीकी डॉलर के बीच है। साथ ही कॉनर ने बताया कि निवेशकों, फाइनेंसरों, सरकारों और जलवायु परिवर्तन समुदायों के साथ साझेदारी की जा रही है। वहीं ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि पैसा पर्यावरण को बचाने में खर्च किया जा रहा है। इसके चलते लगभग 200 करोड़ लोगों को पीने का पानी मिल पाएगा।
यूएन की इस रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 40 सालों में पूरी दुनिया में हर साल लगभग एक फीसदी की दर से पानी का उपयोग बढ़ रहा है। साल 2050 तक ये समान दर से बढ़ने की संभावना है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योकि, जनसंख्या वृद्धि, सामाजिक-आर्थिक विकास और पानी के खर्च होने का पैटर्न बदल रहा है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि जलवायु परिवर्तन की वजह से पानी की कमी उन इलाकों में बढ़ रही है, जहां पानी पहले से ही कम है। उन हिस्सों में मध्य अफ्रीका, पूर्वी एशिया और दक्षिण अमेरिका के कुछ हिस्से शामिल है। साथ ही मध्य पूर्व और अफ्रीका के सहारा में हालात और खराब होने वाली हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक वैश्विक आबादी का 10 प्रतिशत हिस्सा उच्च या महत्वपूर्ण जल तनाव वाले देशों में रहता है। साथ ही बताया गया है कि साल में कम से कम एक महीने में लगभग 350 करोड़ लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ता हैं।
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’