नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन की जंग थमने का नाम ही नहीं ले रही है. ऐसे में, यूक्रेन के मोस्कवा युद्धपोत पर हमले के बाद रूस ने पहले से ज्यादा आक्रामक रुख अपना लिया है. मोस्कवा तबाही के बाद रूस के सरकारी चैनल ने घोषणा की है कि, “यूक्रेन युद्ध में उसके नौसेना पोत मोस्कवा के डूबने के बाद अब तीसरा विश्वयुद्ध शुरू हो गया है.” हालांकि रूस ने ये भी कहा कि जहाज आग लगने की वजह से क्षतिग्रस्त हुआ था.
वहीं, इसपर यूक्रेन ने दावा किया था कि उसने काले सागर में रूस के बड़े नौसेना बेड़े के पोत को अपनी नेप्च्यून मिसाइल से ढेर कर दिया है. लेकिन जहाज डूबने पर रूसी संसद की प्रोपेगेंडा हथियार प्रेजेंटर ओल्गा साबेयेवा ने दर्शकों को इसके नतीजों के बारे में यह सनसनीखेज वक्तव्य दिया कि यूक्रेन द्वारा किये गए इस हमले को सुरक्षित तौर पर तीसरा विश्व युद्ध कहा जा सकता है और दावा किया कि “यह पक्की बात है.”
रूस और यूक्रेन के बीच इस समय भीषण युद्ध जारी है. ऐसे में, रूस यूक्रेन के युद्ध में बड़ा नाटकीय मोड़ तब आया जब यूक्रेन की तरफ से रूस का युद्धपोत मोस्कवा तबाह कर दिया गया. अब इसपर रूस की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई है. बताया गया है कि रूसी सेना ने कीव में ताबड़तोड़ मिसाइल हमला करते हुए नेप्च्यून मिसाइल बनाने वाले संयंत्र को भी उड़ा दिया गया है.
रूस के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वह यूक्रेन की राजधानी पर मिसाइल हमला करेगा, उसके एक दिन बाद मास्को ने अपना काला सागर बेड़े का युद्धपोत खो दिया. इसके बाद से रूस ने अपने हमले तेज करने की बात कही है.
रूस द्वारा राजधानी कीव पर कब्जा करने और अपने सैनिकों को वापस बुलाने में विफल रहने के बाद कीव में जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है. और एक नए सिरे से बमबारी शहर के निवासियों को मेट्रो स्टेशनों में शरण लेने के लिए मजबूर कर सकती है.
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक 34…
Border Gavaskar Trophy: शानदार डेब्यू करते हुए सैम कोंस्टस ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर…
गुरुवार को जब दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो अशोक नगर से भाजपा पार्षद…
पटना में 25 दिसंबर को भाजपा के कार्यक्रम में 'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम' गाने पर हंगामा…
RJ सिमरन का शव उनके गुरुग्राम स्थित घर पर पंखे से लटका मिला है। पुलिस…
आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वह कांग्रेस को…