मिस्र/नई दिल्लीः मिस्र घूमने आए लोग पिरामिड देख रहे थे कि अचानक उनके सामने दुनिया का सबसे लंबा आदमी और सबसे छोटी महिला आ गए. लोग उन्हें देखकर हैरान रह गए. लोग कुछ समझ पाते कि इससे पहले ही उन्हें उनके आसपास का नजारा देख समझ आ गया था कि आखिर हो क्या रहा है. दरअसल दुनिया के सबसे लंबे आदमी तुर्की के रहने वाले सुल्तान कोसिन (लंबाई 8 फीट 9 इंच) और भारत की रहने वाली दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति अमगे (लंबाई 2 फीट 6 इंच) यहां एक फोटोशूट के लिए आए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 36 साल के सुल्तान कोसिन और 25 वर्षीय ज्योति अमगे मिस्र के गिजा शहर में फोटोशूट के लिए पहुंचे थे. कोसिन और ज्योति को मिस्र में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए विशेष तौर पर बुलाया गया था. इस फोटोशूट की खासियत वह तस्वीरें हैं जिसमें दोनों साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं. कोसिन और ज्योति कई फोटो में एक साथ मस्ती करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. दोनों की इन तस्वीरों को अभी तक हजारों लोग री-ट्वीट कर चुके हैं. कई टूरिस्ट ने उनके साथ सेल्फी भी ली.
बताते चलें कि साल 2009 में सुल्तान कोसिन को दुनिया का सबसे लंबा पुरुष घोषित किया गया था. कोसिन विश्व के उन 10 लोगों में शामिल हैं जिनकी लंबाई 8 फीट से ज्यादा है. भारत की रहने वाली ज्योति अमगे महज 2 फीट 6 इंच की हैं यानी किसी बच्चे जितनी लंबाई की ज्योति विश्व की सबसे छोटी महिला हैं. इससे पहले ज्योति रियलटी शो बिग बॉस और अमेरिकन हॉरर स्टोरी जैसे टीवी शो में भी दिख चुकी हैं.
अगर हाइट है छोटी तो न हों परेशान, बस समझ लें भाग्यशाली हैं आप!
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…